Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवHeavy Rain Causes Waterlogging and Clogged Sewers in Sohna City

बारिश के बाद जलभराव से दिक्कत

सोहना शहर में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जलभराव हो गया है। सीवर लाइनें कूड़े के कारण चोक हो गई हैं। पैदल चलने वालों और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। नगर परिषद, मार्केट कमेटी और जनस्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 9 Aug 2024 05:26 PM
share Share

सोहना। दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर में छोटे रास्तों और मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया है। जलभराव के दौरान बहकर आने वाला कूड़ा कचरा सीवर की लाइनों में जमा होने से ये चोक हो रहे हैं। ऐसे में पैदल चलने वालों को जमा बारिश के पानी में से ही निकलना पड़ रहा है, जिससे उनकी दिक्कत बढ़ गई है। इनमें भी सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही। हालांकि, जलभराव को देखते हुए मार्केट कमेटी से लेकर नगर परिषद और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आ गए हैं। बता दें कि, हल्की बारिश में पानी का बहाव धीमा होता है, जिससे बरसाती पानी के साथ बहकर आने वाला कचरा अधिक दूर तक नहीं जाता है। वह नाले और सीवर लाइनों में रुक जाता है, जिसके कारण पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पाती है। शहर में जलभराव का यह कारण है। शहर की अनाज मंडी में सबसे ज्यादा गंदगी फैली है। यहा के आम रास्तो पर नालों का कचरा फैला हुआ है। पैदल निकला भी मुश्किल है।

शहर में जहां भी सीवर लाइन चोक होने की शिकायत आ रही हैं, वहां पर मशीन और कर्मचारी लगाकर बंद सीवर लाइन को चालू किया जा रहा है।

- अंकित सिह, जेई जनस्वास्थ्य विभाग

मंडी से जा रहे बरसाती नाले की सफाई कराई जा रही है। हल्की बरसात में कूड़ा सड़कों पर नजर आता है। सफाई जल्द कराई जाएगी।

- सुनीता देवी, सचिव मार्केट कमेटी

जलभराव से निपटने के लिए गठित टीम अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर जमा पानी की निकासी कराती है। इससे एक से दो घंटे में जलभराव वाली समस्या समाप्त हो जाती है।

- सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी नप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें