वर्क फ्रॉम होम पर बिजली कटौती भारी
गर्मी बढ़ने के साथ ही मिलेनियम सिटी में बिजली कटौती भी शुरू हो गई है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही मिलेनियम सिटी में बिजली कटौती भी शुरू हो गई है। नए और पुराने शहर के इलाकों में भी अघोषित कटौती होने से लोग परेशान हैं। अघोषित बिजली कटौती का सबसे ज्यादा असर नौकरी पेशा लोगों पर पड़ रहा है। कोरोना के चलते अधिकांश लोग घरों से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में बिजली गुल हो जाने से दैनिक कामकाज के अलावा उनके कार्यालय का काम भी प्रभावित हो रहा है। इस बढ़ती समस्या के साथ लोगों में बिजली निगम के प्रति नाराजगी भी बढ़ रही है। वहीं गर्मियों से पहले बिजली निगम के अधिकारियों ने जो निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का दावा किया था, वो भी हवाहवाई होता नजर आ रहा है।
बिजली की अघोषित कटौती को लेकर बिजली निगम के कंट्रोल रूम में शिकायतें भी आना शुरू हो गई है। रोजाना औसतन इस संबंध में अभी से ही 30 कॉल आ रही हैँ। शहर में रहने वालों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी भी बिजली कटौती की समस्या से अछूते नहीं हैं। गुरुवार और शुक्रवार को भी सुशांत लोक-1 और साउथ सिटी-1 सहित सेक्टर-57, कृष्णा कॉलोनी और दौलताबाद में भी बिजली घंटों गुल रही। वहीं बादशाहपुर और सोहना में भी बिजली कटौती आम हो गई है। सोहना रोड पर एलिवेटेड मार्ग का निर्माण चल रहा है। ऐसे में कई कार्य करने के लिए बिजली कई बार अचानक काट दी जाती है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली कटौती के संबंध में उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती है। वहीं शिकायत करने के लिए फोन करने पर अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं।
घर से काम करना हो रहा मुश्किल
बिजली कई घंटों गुल रहने की वजह से लोगों के फोन और लैपटॉप बंद हो जा रहे हैं। वहीं इंटरनेट सेवा भी लाइट जाने पर ठप हो जाती है। इसके अलावा घंटों तक बिजली न आने से घरों में लगे इर्ग्टर की बैटरी भी खत्म हो जाती है। ऐसे में लोग घर बैठे काम नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से कई लोगों को अपने ऑफिस की जरूरी मीटिंग भी रद्द करनी पड़ रही हैँ।
बिजली कटौती से लोगों में गुस्सा
सेक्टर-57 निवासी तरुण ने कहा कि शुक्रवार को बिजली दिन में तीन घंटे और इससे पहले 10 अप्रैल को करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही थी। उन्होंने कहा कि घंटों तक बिजली न आने से घर से कार्यालय का काफ नहीं कर पा रहे हैं। हजारों का बिल भरने के बाद भी बिजली निगम की लापरवाही की वजह से कार्यालयों में भी समय पर काम पूरा होने की वजह से जवाब देना पड़ता है। साउथ सिटी 1 के डी ब्लॉक निवासी इतिका ने कहा कि गुरुवार को उनके इलाके में छह घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही थी। इसकी कोई पूर्व सूचना उन्हें नहीं गई थी। ऐसे में उन्हें अपने कार्यालय का काम बीच में ही रोकना पड़ा था। वहीं सुशांत लोक निवासी जगत दीवान ने कहा कि उन्हें इलाके में बिजली कटौती की वजह से शुक्रवार सुबह पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। इस संबंध में जब बिजली निगम के सर्कल-2 के कार्यकारी अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।