Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवHaryana Welcomes Korean Entrepreneurs for Business Opportunities

कोरिया के उद्यमी को निवेश के विकल्प : राव नरबीर सिंह

हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कोरिया के उद्यमियों का स्वागत किया और उन्हें हरियाणा में व्यापार करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में व्यापार के लिए बेहतरीन माहौल है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 22 Nov 2024 11:18 PM
share Share

गुरुग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं विदेश सहयोग विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हम कोरिया के उद्यमियों का हरियाणा में स्वागत करते हैं और वे हरियाणा में आएं तथा हरियाणा में व्यापार करें। राव नरबीर सिंह गुरुवार देर रात को गुरूग्राम के सेक्टर-44 के रामाडा वाय विनधम सेंट्रल होटल में कोरिया हेराल्ड द्वारा होस्ट किए गए हरियाणा-कोरिया बिजनेस कनैक्ट डिनर कार्यक्रम में कोरिया से आए हुए लगभग 70 से अधिक डेलीगेटस को संबोधित कर रहे थे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा दिल्ली के तीन तरफ से सटा हुआ है यहां पर किसी भी प्रकार के उद्यम व व्यापार की प्रगति की संभावनाएं सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा द्वारा सबसे ज्यादा योगदान दिया जाने वाला है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरूग्राम में ग्लोबल सिटी, सोहना और मानेसर में आईएमटी जैसी औद्योगिक टाउनशिप जैसे विकल्प निवेश के विकल्प है।

कोरिया के व्यापारी यहां पर आकर अपने उद्यम स्थापित करते हैं:

विदेश सहयोग विभाग के मंत्री ने कहा कि गुरूग्राम में से दिल्ली एक्सप्रेसवे, जयपुर एक्सप्रेसवे, मुम्बई एक्स्प्रेस-वे तथा अलवर एक्स्प्रेस-वे से जुड़ाव है। यह दिल्ली से 60 किलोमीटर की परिधि में आते है। इसी प्रकार, दिल्ली के नजदीक दुनिया की सबसे पुरानी पर्वतमाला श्रृंखला अरावली भी है। उन्हेांने कहा कि कोरिया के उद्यमियों व व्यापारियों को हरियाणा में व्यापार करने में हर प्रकार की सहुलियत मिलेगी और यदि कोरिया के व्यापारी यहां पर आकर अपने उद्यम स्थापित करते हैं तो इससे हरियाणा, भारत और कोरिया को लाभ मिलेगा।

उद्यम स्थापित करने और व्यापार करने के लिए बेहतर वातावरण

-हरियाणा में उद्यम स्थापित करने और व्यापार करने के लिए बेहतर वातावरण है और हम राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए उद्यमियों को एक ही विंडो के माध्यम से सभी प्रकार की सुविधाएं देने का काम करेंगे। इसलिए आज इस मंच के माध्यम से मैं यहां उपस्थित सभी कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को हरियाणा में उद्यम व व्यापार करने के लिए आमंत्रित करता हूं और इस संबंध में हरियाणा सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा।

कोरिया प्रतिनिधिमंडल के साथ व्यापारिक संबंधों के लिए प्रति काफी गंभीर

-कोरिया प्रतिनिधिमडल की अगुवाई कर रहे कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन जंग वोन जू ने बहुत ही भावुक मन से कहा कि उन्हें आज यहां ऐसा लग रहा है कि वे भारत में नहीं बल्कि कोरिया में ही हैं। उन्हें अपने घर जैसा ही माहौल यहां पर देखने को मिल रहा हैं। जंग वोन जू ने मुख्यमंत्री व विदेश सहयोग विभाग के मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री व मंत्री द्वारा उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि उन्हें हरियाणा में व्यापार व उद्यम स्थापित करने के लिए हर प्रकार की सहायता दी जाएगी । उन्हेांने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल व्यापारिक संबंधों के लिए प्रति काफी गंभीर है तथा हाउसिंग बिल्डर्स भी अपने प्रोजैक्टों को यहां लाने के लिए विचार को जारी रखे हुए हैं। जू ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देष है और हम भारत के बिना व्यापार नहीं कर सकते और इस क्रियान्वयन में हरियाणा की भूमिका अहम रहने वाली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास, भारत का विकास और इस विकास में कोरिया की साझेदारी को कोई रोक नहीं सकता क्योंकि ये आपस में परस्पर जुडे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें