Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana State Election Commission Appoints Observers for Gurugram Municipal Elections 2025

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की शिकायत के लिए नंबर जारी

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुग्राम में निकाय चुनाव 2025 के लिए सामान्य, पुलिस और एक्सपेंडिचर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। नागरिक शिकायतें सीधे पर्यवेक्षकों को मोबाइल पर भेज सकते हैं। संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 21 Feb 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों की शिकायत के लिए नंबर जारी

:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने जिला में जारी निकाय चुनाव 2025 के लिए सामान्य, पुलिस व एक्सपेंडिचर आब्जर्वर की नियुक्ति है। गुरुग्राम जिला में चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता व चुनाव सम्बन्धी अन्य मामलों की सूचना या शिकायत निकायवार सामान्य व पुलिस पर्यवेक्षकों को सीधे मोबाइल पर भी दी जा सकती हैं। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम मानेसर के लिए नियुक्त (सामान्य ऑब्जर्वर) वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी मणिराम शर्मा के मोबाइल नंबर 9466355869 अथवा प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक एसडीएम कार्यालय मानेसर में संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी व सोहना तथा नगर पालिका फर्रुखनगर के लिए नियुक्त (सामान्य ऑब्जर्वर) हरियाणा सिविल सर्विस के वर्ष 2002 बैच के अधिकारी सुरेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 9599206272 अथवा प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 302 में संपर्क किया जा सकता है।

पुलिस ऑब्जर्वर से यहां करें संपर्क

नगर निगम मानेसर के लिए नियुक्त भारतीय पुलिस सेवा से वर्ष 2010 बैच की अधिकारी संगीता कालिया के मोबाइल नंबर 9999958412, नगर निगम गुरुग्राम के लिए नियुक्त भारतीय पुलिस सेवा से वर्ष 2010 बैच के अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह के मोबाइल नंबर 9253041305 व नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी व सोहना तथा नगर पालिका फर्रुखनगर के लिए नियुक्त किए गए 2014 बैच की अधिकारी डॉ अंशु सिंगला के मोबाइल नंबर 9463049502 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई नागरिक व्यक्तिगत रूप से मिलकर उपरोक्त तीनों पुलिस आब्जर्वर को अपनी शिकायत देना चाहता है तो प्रतिदिन प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधित ऑब्जर्वर से मुलाकात कर सकता है।

एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर से यहां करें संपर्क

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने डीईटीसी गुरुग्राम(ईस्ट) वंदना चौधरी को नगर निगम गुरुग्राम का एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। जिनका मोबाइल नंबर 8800232978 है। इसी प्रकार नगर निगम मानेसर के लिए नियुक्त एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर डीईटीसी गुरुग्राम (नार्थ) सार्थक के मोबाइल नंबर 9518360000 पर संपर्क करें। दोनों अधिकारियों से मिलने का समय प्रतिदिन प्रातः 11 से दोपहर एक बजे सेक्टर 32 स्थित संसाधन भवन के सेकंड फ्लोर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें