Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवHaryana Roadways expands Happy Card issuance to Sohna Pataudi and Farrukhnagar

सोहना, पटौदी, फर्रुखनगर से भी यात्री बनवा सकेंगे हैप्पी कार्ड

4404 लोगों ने किया है आवेदन, गुरुग्राम जिले में हैप्पी कार्ड को लेकर अभी तक 4404 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 4044 लोगों को रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड जारी किया जा चुका है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 7 Aug 2024 11:29 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। परिवहन विभाग की तरफ से जारी किए जाने वाले हैप्पी कार्ड अब यात्री सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर में भी बनवा सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज यहां रोडवेज के बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया है। यह अधिकारी लोगों से आवेदन लेंगे और वहीं से ही लोग अपना हैप्पी कार्ड ले सकेंगे। रोडवेज की इस योजना से ग्रामीण एरिया के लोगों को काफी राहत मिली है। बता दें कि हरियाणा हैप्पी कार्ड परियोजना पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने सात मार्च 2024 में शुरू की गई थी। सुविधा का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। कार्ड के माध्‍यम से लाभार्थियों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। इसको लेकर लाभर्थी को रोडवेज विभाग में इसके लिए आवेदन करना पड़ता है। इसके बाद लाभर्थी को दस्तावेजों की जांच कर उन्हें हैप्पी कार्ड जारी किया जाता है। हैप्पी कार्ड का लोग ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकें इसको लेकर रोडवेज द्वारा उपमंडल स्तर के बस स्टैंडों पर टीमो को बैठा दिया है।

- 4404 लोगों ने किया है आवेदन

गुरुग्राम जिले में हैप्पी कार्ड को लेकर अभी तक 4404 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें से 4044 लोगों को रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड जारी किया जा चुका है। रोडवेज की तरफ से हैप्पी कार्ड बनाने को लेकर अलग से टीम का गठन किया हुआ है। अब लाभर्थी रोडवेज बस अड्डे सहित सोहना, पटौदी और फर्रुखनगर बस स्टैंड से भी अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

- फोटो आईडी के साथ होगा मान्य

रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि आजकल रोडवेज की बसों में यात्री हैप्पी कार्ड को एक दूसरे से अदला-बदली करके बसों में यात्रा कर रहे हैं। इसी को लेकर रोडवेज ने अब हैप्पी कार्ड के साथ फोटो सहित आईडी भी साथ रखनी होगी। आईडी को लेकर भी यात्रियों और परिचालकों में झगड़ा होता है। अब हैप्पी कार्ड लाभर्थी को रोडवेज की बसों में यात्रा करते हुए अपनी फोटो सहित वाली एक आईडी भी साथ रखनी होगी। बिना आईडी के यह हैप्पी कार्ड बसों में मान्य नहीं माना जाएगा।

: कोट

हैप्पी कार्ड लाभर्थियों की सुविधा के लिए सोहना, फर्रुखनगर और पटौदी सभी जगहों पर बनाए जा रहे हैं। लाभर्थी यहां आवेदन करके उसी जगह से अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। अभी तक 4404 लोगों ने आवेदन किया है इसमें से 4044 को जारी किया जा चुका है।

- प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक रोडवेज डिपो, गुरुग्राम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें