सोहना बस स्टैंड पर 57 लोगों को बांटे गए हैप्पी कार्ड
हरियाणा रोडवेज के सामान्य बस स्टैंड पर 57 आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हैप्पी कार्ड वितरित किए गए। इस कार्ड के माध्यम से धारक एक वर्ष में एक हजार किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे। यह योजना उन...
सोहना, संवाददाता। हरियाणा रोडवेज के सामान्य बस स्टैंड पर आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के 57 सदस्यों को हैप्पी कार्ड वितरण किए गए। हैप्पी कार्डधारक एक साल में एक हजार किलोमीटर का सफर बसों में फ्री कर सकेंगे। बुधवार को स्थानीय हरियाणा रोडवेज के सामान्य बस स्टैंड पर खंड के 57 नागरिकों को फ्री में बस में यात्रा के हैप्पी (हरियाणा अंत्योदय परिवहन योजना) कार्ड वितरण किए गए। हरियाणा रोडवेज की तरफ से 90 नागरिकों को अपना फ्री बस यात्रा करने का हैप्पी कार्ड ले जाने की जानकारी फोन के माध्यम से दी गई, लेकिन बुधवार को केवल 57 नागरिक ही अपना हैप्पी कार्ड लेने के लिए सामान्य बस स्टैंड पर पहुंचे।
- क्या है हैप्पी योजना
प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई हैप्पी(हरियाणा अंत्योदय परिवहन योजना) कार्ड योजना का लाभ केवल उस नागरिक को ही मिलेगी। जिसकी वार्षिक आय एक साल में एक लाख 20 हजार रुपये से कम है। इस योजना से एक ही परिवार के सभी सदस्य लाभ ले सकते है। योजना के तहत हरियाणा रोडवेज और हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त सोसायटी की बसों में भी हैप्पी कार्डधारक फ्री यात्रा कर सकता है।
- ऑनलाइन रिचार्ज होगा कार्ड
हैप्पी योजना के तहत बनने वाला फ्री यात्रा हैप्पी कार्ड एक साल के बाद धारक को दोबारा से सरल केंद्र पर जाकर रिचार्ज करना होगा। जब-जब भी कार्ड धारक योजना का लाभ लेते हुए यात्रा करेगा। उसका रिकार्ड मोबाइल पर संदेश भेजकर शेष यात्रा की जानकारी दी जाती रहेगी।
: कोट
इस बार उनके पास 650 हैप्पी कार्ड वितरण के लिए आए हैं। जिन्हे वितरण करने के लिए दो कर्मचारियों को स्टैंड पर बैठाया गया है। कार्डधारक को फोन पर सूचना देकर बुलाकर दिए जा रहे हैं।
-गोविंद सिंह, सुपरवाइजर, सामान्य बस स्टैंड
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।