Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Police to Launch Awareness Campaign on Gender Sensitization in Schools and Colleges

महिला पुलिसकर्मी अब गुड और बेड टच के बारे में करेंगी जागरूक

हरियाणा महिला पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा जिलों के विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों में लिंग संवेदीकरण को लेकर अलग-अलग सत्र लगाते हुए उन्हें जागरूक करेंगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 18 Nov 2023 11:58 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम/चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि महिलाओं के प्रति समाज को अधिक समावेशी और निष्पक्ष बनाने कर जरूरत है। इसी उद्देश्य से हरियाणा महिला पुलिसकर्मियों की टीम द्वारा जिलों के विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों में लिंग संवेदीकरण को लेकर अलग-अलग सत्र लगाते हुए उन्हें जागरूक करेंगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में महिला पुलिसकर्मियों की प्रशिक्षित तथा अनुभवी टीम की फील्ड में ड्यूटी लगाई जाएगी। महानिदेशक ने बताया कि समाज में महिलाओं व पुरुषों में एक दूसरे के प्रति आदर व सम्मान की भावना को बल देने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा लिंग संवेदीकरण कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। प्रत्येक जिले में अनुभवी प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों में जाकर लैंगिक संवेदनशीलता से संबंधित नीतियों और प्रक्रियाओं सहित गुड टच तथा बैड टच के बारे में जानकारी देंगी।

टीम संस्थानों में महिलाओं से संपर्क में रहेंगी ताकि महिलाएं बेझिझक अपनी समस्याओं को उनके साथ सांझा कर सकें। इस पहल के माध्यम से महिलाओं को एक प्लैटफार्म देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनमें सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना बढ़े। इस दौरान विद्यालयो तथा महाविद्यालयों के बाहर छेड़छाड़ करने वाले शरारती तत्वों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

महिला अपराध रोकने के लिए 25 कंपनी तैनात

डीआईजी महिला सुरक्षा नाजनीन भसीन ने बताया कि महिलाओं के विरूद्ध अपराध को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में 25 कंपनियों की तैनाती की गई है।सार्वजनिक स्थानों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट तथा छेड़छाड़ वाले हॉट स्पॉट क्षेत्रों में नियमित तौर पर ऑपरेशन दुर्गा चलाया जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 46 पेट्रोलिंग वाहन अलग से लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में 33 महिला पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं। इन महिला थानों पर पीड़ित महिलाओं के कानूनी मार्गदर्शन के लिए हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। प्रत्येक महिला थाने पर परामर्श केंद्र भी तैयार किए गए हैं, जहां महिलाएं निसंकोच अपनी बात रखते हुए मार्गदर्शन ले सकती हैं।

महिलाएं खुद को करवा रही रजिस्टर्ड

गौरतलब है कि महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा-112 द्वारा सेफ जर्नी कांसेप्ट की भी पहल शुरू की गई है। रात के समय या दिन में सफर करने वाली महिलाएं इस हेल्पलाइन नंबर पर खुद को रजिस्टर करते हुए पुलिसकर्मियो के संपर्क में रहती है। सफर के दौरान भी पुलिसकर्मियों द्वारा फोन करते हुए उन्हें ट्रैक किया जाता है और सुनिश्चित किया जाता है कि महिला सफर के दौरान सुरक्षित महसूस करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें