Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवHaryana Minister Rao Narbir Singh Urges Officials for Timely Complaint Resolution in Gurugram

गांव मुबारिकपुर व खेड़ा झांझरोला में बनेगा सामुदायिक केंद्र

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में शिकायतों के समाधान में अधिकारियों की लापरवाही पर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि फर्रुखनगर में विकास कार्यों का कायाकल्प किया जाएगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 22 Nov 2024 11:31 PM
share Share

गुरुग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि शिकायतों के गुणवत्तापरक समाधान में अधिकारी लापरवाही न बरतें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम एक वैश्विक पहचान का जिला है। ऐसे में यहां सुविधाओं का अभाव व विकास कार्यों में लापरवाही स्वीकार्य नही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व में जैसी भी व्यवस्था रही हो, सभी अधिकारी उसे भूलकर अधिकारी नए सिरे से जनता की सेवा में लग जाएं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बादशाहपुर क्षेत्र में अपने पहले दौरे दौरान फर्रुखनगर कस्बे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री का कस्बा फर्रुखनगर, गांव मुबारिकपुर, खेड़ा-झांझरोला, सुल्तानपुर, कालियावास, इकबालपुर व बुढेडा में पहुँचने पर फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

राव नरबीर सिंह ने इस दौरान गांव मुबारिकपुर व खेड़ा झांझरोला में ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक भवन की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द इस दिशा में अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने झांझरोला में अनुसूचित चौपाल की मांग पर ग्रामीणों से कहा कि पंचायत इसके लिए जमीन उपलब्ध कराए। इस कार्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी राव नरबीर सिंह की है।

राव नरबीर सिंह ने जनसमस्याओं के सुनवाई के क्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा प्रदेश में अंत्योदय के ध्येय के साथ निरन्तर जनसेवा के नए मानक स्थापित कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व लगाए गए समाधान शिविर उन्हीं सार्थक प्रयास का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर से संतुष्ट जनता जनार्दन ने पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आमजन की सेवा का अवसर दिया है। सरकार का प्रयास रहेगा कि आम नागरिकों को उनके नजदीक स्थानों पर ही उनकी समस्याओं का निवारण कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। इन्ही प्रयासों के क्रम में कैबिनेट मंत्री ने एक नई पहल करते हुए फरूखनगर कस्बे में अगले एक महीने तक प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि फर्रुखनगर के लोग इसका स्थान स्वयं तय करें कि ये शिविर कहाँ लगाया जाए। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा के एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में समय समय पर वे स्वयं भी उपस्थित रहेंगे।

फर्रुखनगर कस्बे का होगा कायाकल्प

कैबिनेट मंत्री ने फर्रुखनगर कस्बे से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई करते हुए आमजन को आश्वस्त किया कि आने वाले 5 साल फर्रुखनगर कस्बे के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन 5 सालों में विभिन्न विकास परियोजनाओं के माध्यम से फर्रुखनगर का पूर्ण रूप से कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने नियमों को पूरा करने वाली जो भी मांग रखी है। उन पर आगामी सौ दिनों में काम शुरू हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतों पर सख्ती बरतते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण सहन नही किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले एक सप्ताह में फर्रुखनगर कस्बे को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। इसके बाद भी यदि कोई कब्जा हुआ तो संबंधित थाने के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

मंगलवार को को सुनेंगे जनसमस्याएं:

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दो विभाग के अधिकारी प्रातः 11 बजे से बीडीओ कार्यालय में आमजन से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 26 नवंबर को बिजली व रोडवेज विभाग के अधिकारी जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 3 दिसंबर को भी दो अन्य विभाग के अधिकारी जनसमस्या का निवारण करेंगे।

निर्धारित मानदंडों को पूरा करें पंचायतें:

ग्रामीणों द्वारा स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करवाएं, स्कूलों को अपग्रेड करवाना मेरा काम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। जिससे किसी को भी वंचित नही रखा जा सकता लेकिन स्कूल को अपग्रेड करने के लिए विभिन्न संस्थाओं के निर्धारित मानक है। इसमें विद्यार्थियों की संख्या सबसे महत्वपूर्ण है ऐसे में संबंधित पंचायतें इस दिशा में काम करते हुए निर्धारित मानकों को पूरा करें। इस अवसर पर पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, एक्सईएन पंचायती राज अजय शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन गजेंद्र यादव, भाजपा के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र चेयरमैन, नगर पालिका फर्रुखनगर के चेयरमैन संदीप, मंडलाध्यक्ष दौलतराम सहित काफी संख्या में ग्रामीण व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें