Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवHaryana Football Team Prepares for Santosh Trophy in Amritsar

हरियाणा फुटबॉल टीम संतोष ट्रॉफी के लिए अमृतसर जाएगी

हरियाणा फुटबॉल टीम संतोष ट्रॉफी के लिए अमृतसर जा रही है। 9 से 23 नवंबर तक गुरुग्राम के आरबीएसएम स्कूल में कैंप लगाया गया है। टीम 24 नवंबर को अमृतसर के लिए रवाना होगी। हरियाणा का पहला मैच 26 नवंबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 23 Nov 2024 05:37 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पंजाब के अमृतसर में होने वाली संतोष ट्रॉफी के लिए हरियाणा फुटबॉल टीम जाएगी। 9 से 23 नवंबर तक हरियाणा की फुटबॉल टीम का संतोष ट्रॉफी के लिए गुरुग्राम के आरबीएसएम स्कूल में कैंप लगाया गया। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के सोमवार को टीम रवाना होगी। हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा कि 26 से 30 नवंबर तक अमृतसर पंजाब में हरियाणा की टीम अपना मैच खेलेगी। अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए लगाया गया था। हरियाणा टीम में गुरुग्राम से चार खिलाड़ी शामिल है। इसमें सचिन राघव, सचिन, ध्रुव, व राघव भाग ले रहे है। हरियाणा फुटबाल की 22 सदस्यीय टीम 24 नवंबर को अमृतसर के लिए रवाना होगी। हरियाणा का पहला मैच 26 नवंबर को उत्तराखंड के साथ खेलेगा। दूसरा मैच 28 नवंबर को चंड़ीगढ़ से खेला जाएगा व तीसरा मैच 30 नवंबर को दिल्ली से होगा। हरियाणा फुटबाल टीम के हेड कोच ओम प्रकाश छिब्बर होंगे और सहायक कोच मौलिक होंगे। हरियाणा के टीम मैनेजर सुरेंद्र सिंह होंगे।

23 नवंबर को आरबीएसएम स्कूल में खेल किट वितरित समारोह आयोजित किया गया। इसमें सभी खिलाड़ियों को आधिकारिक खेल किट प्रदान की गई। हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने सभी खिलाड़ियों को सभी मैच जीत कर आने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी फुटबॉल खिलाड़ी जोश में दिखे। इसमें हरियाणा फुटबाल संघ के खजांची भगीरथ राघव, जतनवीर राघव, सिमरनजीत सिंह, पूर्व खेल अधिकारी राम निवास समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें