Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Board Releases Admit Cards for Secondary and Senior Secondary Exams October 2024

सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अक्तूबर-2024 के लिए सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाएं 16 अक्तूबर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 1 Oct 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, कार्यालय संवादददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा अक्तूबर-2024 के लिए प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) मंगलवार को बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। स्वयं परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट दिए गए लिंक से पिछला अनुक्रमांक/नाम,पिता का नाम, माता का नाम भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा 16 अक्तूबर से 09 नवंबर तक संचालित होगी। परीक्षा का समय दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में लगभग 57841 परीक्षार्थी, जिनमें 36459 छात्र व 21381 छात्राएं तथा 01 ट्रांसजेंडर प्रदेश भर में 122 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा में 5417 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 7108 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 20749 परीक्षार्थी तथा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 24567 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं की विश्वसनीयता व गरिमा को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी के परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र के विवरणों को जांच ले, यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व परीक्षार्थी 11 अक्तूबर तक वांछित दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में आकर ठीक करवा लें। इसके बाद फोटो व हस्ताक्षर संबंधि त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करें, इसके बाद तुरंत बाद ही अनुक्रमांक जारी किया जाएगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साइज पेपर पर ही प्रिन्ट करें। परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकाए जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था। उसे किसी राजकीय/अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र व मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें