Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवHaryana Board Declares D El Ed Exam Results Pass Rates and Re-Examination Details Released

शिक्षा बोर्ड से डीएलएड की परीक्षा परिणाम घोषित

गुरुग्राम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड द्वितीय वर्ष और 2022 के प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा परिणाम घोषित किए। कुल 16892 छात्र-अध्यापक शामिल हुए, जिनमें 12617 उत्तीर्ण हुए। रि-अपीयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 27 Sep 2024 11:21 PM
share Share

गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड द्वितीय वर्ष की नियमित और 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। संबंधित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 द्वितीय वर्ष (नियमित) में 16892 छात्र-अध्यापक शामिल हुए थे। जिनमें से 12617 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशत 74.69 रही है। जिसमें महिला छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशत 78.71 तथा पुरूष छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशतता 70.49 रही है। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 2381 छात्र-अध्यापक शामिल हुए थे। जिनमें से 1220 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 51.24 रही। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2021-2023 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 484 छात्र-अध्यापक में से 240 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशत 49.59 रही तथा प्रवेश वर्ष 2021-2023 द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) में 1085 छात्र-अध्यापक में से 833 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशत 76.77 रही। इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की फिर से जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा की संस्थावार परफार्मेंस सीट शिक्षण संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी। परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा के जिए आवेदन-पत्र भी संबंधित संस्था की लॉगिन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे। डीएलएड परीक्षा जुलाई-2024 के प्रवेश वर्ष-2022-24 में रि-अपीयर रहें छात्र-अध्यापकों की परीक्षा जनवरी-2025 में संचालित करवाई जानी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई है। रि-अपीयर परीक्षा के लिए शुल्क 800 रुपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है तो परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रुपये अतिरिक्त देय होगा। अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रुपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा। संबंधित शिक्षण संस्थान बिना विलंब शुल्क 09 से 23 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क समेत 24 से 30 अक्तूबर, 300 रुपये विलंब शुल्क समेत 31 अक्तूबर से 06 नवंबर तथा 1000 रुपये विलंब शुल्क सहित 07 से 13 नवम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें