छात्रों के वार्षिक परीक्षा अंक 31अक्तूबर तक अपलोड होंगे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के वार्षिक परीक्षा अंक 31 अक्टूबर तक अपलोड करने का निर्देश दिया है। विद्यालयों को 4 सितंबर तक अंक अपलोड करने का समय दिया गया था। समय...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों का वार्षिक परीक्षा अंक 31 अक्तूबर तक अपलोड करें। विद्यालयों को छात्रों के वार्षिक परीक्षा अंक अपलोड/रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा करने के लिए 04 सितंबर तक का समय था। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि जिन विद्यालयों ने कक्षा 9वीं व 11वीं के कुछ छात्रों का परीक्षा परिणाम रिजल्ट लेट ड्यू टु ऐलिजिबिलिटी (आरएलई) किया है, ऐसे विद्यालय बिना जुर्माना के साथ निर्धारित तिथि तक अंक अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिन विद्यालयों ने परीक्षा परिणाम आरएलई नहीं किया है, वह 5000 रुपये जुर्माना सहित तथा जिन विद्यालयों ने छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। ऐसे विद्यालय 1000 रुपये प्रति छात्र जुर्माना व 150 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क/प्रश्र पत्र शुल्क के साथ वार्षिक परीक्षा अंक 31 अक्तूबर तक अपलोड करना सुनिश्चित करें।
अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय मूल रिकार्ड (दाखिला खारिज रजिस्टर, सम्बन्धित परिणाम रजिस्टर, एनरोलमेंट सूची/रजिस्ट्रेशन सूची) सहित बोर्ड मुख्यालय में उपस्थित होकर ऑफलाइन अंक अपलोड करवा सकते है। इसके अलावा जिन विद्यालयों ने किसी छात्रों के अंक गलत अपलोड कर दिए है, ऐसे विद्यालय प्रति छात्र 300 रुपये शुल्क जमा करवाते हुए अंको में ठीक करवा सकते है। जो विद्यालय निर्धारित समय अवधि तक अंक अपलोड नहीं करते हैं तो उन विद्यालयों के लिए वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के आवेदन फार्म के लिए पोर्टल नहीं खोला जाएगा। जिसके लिए संबंधित विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।