Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Board Announces Dates for Secondary and Senior Secondary Online Exam Applications

सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए आवेदन कल से

गुरुग्राम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियाँ निर्धारित की हैं। आवेदन 04 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 2 Nov 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (नियमित) की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई है, जो बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर 04 नवंबर से शुरू होंगे। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय में वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए बिना विलंब शुल्क 04 से 27 नवंबर तक, 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 28 से 03 दिसंबर तक, 300 रुपये विलंब शुल्क समेत 04 से 09 दिसंबर तथा 1000 रुपये विलंब शुल्क समेत 10 से 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सेंकेडरी परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये, माइग्रेशन शुल्क 50 रुपये व प्रति परीक्षार्थी 100 रुपये प्रायोगिक परीक्षा शुल्क, कुल 950 रुपये तथा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 950 रुपये, माईग्रेशन शुल्क 100 रुपये व प्रति परीक्षार्थी 100 रुपये प्रायोगिक परीक्षा शुल्क समेत कुल 1150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। यदि सीनियर सेकेंडरी परीक्षार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय की परीक्षा देनी है, तो उसे परीक्षा शुल्क के अलावा 200 रुपये अतिरिक्त विषय शुल्क जमा करवाना होगा।

उन्होंने सभी संबंधित विद्यालय के मुखियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकार्ड अनुसार सही होने चाहिए, इसलिए आवेदन करते समय विवरणों को भली-भांति जांच लें। यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है, तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होंगे। परीक्षा आरम्भ होने पर फोटो/हस्ताक्षर संबंधी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर जानकारी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें