Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram Youth Duped of 53 500 in Custom Duty Scam

कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के नाम पर युवक से 53 हजार ठगे

गुरुग्राम के पालम विहार क्षेत्र में एक युवक से कस्टम ड्यूटी के नाम पर 53,500 रुपए की ठगी की गई। पीड़ित विजयपाल शर्मा को एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि उसके नाम पर पार्सल है और उसे कस्टम ड्यूटी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 19 Sep 2024 06:04 PM
share Share

गुरुग्राम। पालम विहार एरिया में कस्टम डयूटी का भुगतान करने के नाम पर युवक से 53 हजार 500 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने सिविल लाइंस में रहने वाले विजयपाल शर्मा ने कहा कि उनके पास एक कॉल आई और कहा गया कि उसका नाम पर पार्सल है। जिसकी निकासी के लिए उसे कस्टम ड्यूटी का भुगतान करना होगा। विजय ने कहा कि वह कस्टम विभाग की वेबसाइट पर भुगतान कर देगा। विजय के पास फिर कॉल आई और कहा गया कि विभाग की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही है। उसने विजय को एक अकाउंट नंबर सांझा करते हुए उस नंबर पर पेमेंट करने को कहा। दोपहर तक विजय ने भुगतान नहीं किया तो उसके पास कस्टम विभाग के अधिकारी के नाम से एक कॉल आई और कहा गया कि उनके पास पार्सल के लिए बार-बार कॉल करने के लिए समय नहीं है। उन्हें पार्सल खाली करना है और विजय को शुल्क भुगतान करने को कहा गया। विजय ने उस आईडी पर 35 हजार रुपए और बैंक खाते पर 18 हजार 500 रुपए का भुगतान कर दिया। इसके बाद विजय को कुछ नहीं मिला तो उसने इन नंबरों पर कॉल की, लेकिन नंबर सेवा में ही नहीं मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें