Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Woman Accuses Live-in Partner of Poisoning 5-Month-Old Baby

लिव-इन पार्टनर पर पांच महीने के बच्चे की हत्या का आरोप लगा

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। 23 वर्षीय महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर पर पांच महीने के बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 6 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। 23 वर्षीय महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर पर पांच महीने के बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। मूलरूप से हिसार निवासी 23 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हिसार के ही रहने वाले विक्रमजीत के साथ साल 2023 से लिवइन में जमालपुर में रह रही है। लिव-इन में रहने के दौरान पांच महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया। उसका नाम रेयान रखा गया। महिला ने आरोप लगाया कि विक्रमजीत ने बच्चे का गर्भपात करने के लिए दबाव बनाया था और पांच महीने पहले बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद से काफी कहासुनी होने लग गई थी। महिला ने आरोप लगाया कि चार जनवरी को वह रेयान को दूध पिला रही थी। पांच बजे विक्रमजीत बाहर घुमाने के लिए रेयान को लेकर गया। कुछ देर बाद जब बच्चे को लेकर आया,तो बोला कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। बेटे को गंभीर हालत में वह सेक्टर-82 स्थित अस्पताल में लेकर गई,जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें