Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram University to Host 5th Youth Festival from November 13-15 with Cultural Performances

जीयू के पांचवें युवा महोत्सव में 43 विधाओं का मंचन होगा

गुरुग्राम विश्वविद्यालय का 5वां युवा महोत्सव 13 से 15 नवंबर तक जेके बिजनेस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स कॉलेज में आयोजित होगा। इस महोत्सव में नृत्य, गायन, नाट्य कला, रंगोली, मेंहदी, और चित्रकारी समेत 43 विधाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 22 Oct 2024 10:27 PM
share Share

13 नवंबर से शुरू होगा गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का 5वां युवा महोत्सव - जेके बिज़नेस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स कॉलेज में होगा आयोजन

- युवा उत्सव में लोक नृत्य, नौटंकी व कथक की होगी प्रस्तुति

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता।

सेक्टर-51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय के पांचवें युवा महोत्सव की तैयारियां शुरू की दी गई हैं। विश्वविद्यालय से लेकर संबद्ध कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल शुरू कर दिया है। महोत्सव में नृत्य, गायन, नाट्य कला, रंगोली, मेंहदी, स्लोगन, चित्रकारी, वाद विवाद समेत 43 विधाओं का मंचन होगा। जिसके लिए कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से इन कार्यक्रमों का रिहर्सल शुरू कर दिया गया है।

13 से 15 नवंबर तक युवा महोत्सव:

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग की ओर से जेके बिज़नेस स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स कॉलेज में 13 से 15 नवंबर तक पांचवां युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि कॉलेज में आयोजित होने वाला गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का यह 5वां युवा महोत्सव होगा। इसमें नृत्य, गायन, नाट्य कला, रंगोली, मेंहदी, स्लोगन, चित्रकारी, वाद-विवाद समेत 43 विधाओं का मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध करीब 75 कॉलेज के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

महोत्सव में 4-6 मंच तैयार होंगे

महोत्सव के लिए 4-6 मंच तैयार किए जाएंगे। जहां पर छात्र-छात्राओं की विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रमों की तैयारियां कॉलेजों से लेकर विश्वविद्यालय की ओर से शुरू कर दी गई हैं। कुलपति ने बताया कि युवा महोत्सव का छात्र पूरे वर्ष भर बेसब्री से इंतज़ार करते है। युवा महोत्सव को लेकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए है।

ढाई सौ छात्र-छात्राएं कार्यक्रमों की देंगे प्रस्तुति:

युवा महोत्सव के लिए संबंद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालय के ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राओं की ओर से रिहर्सल भी शुरू कर दिए गए हैं। इस दौरान महोत्सव में शामिल होने वाले विद्यार्थी जमकर अभ्यास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें