Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram University to Begin Law and Physiotherapy Classes at New Campus from September 10

जीयू के नए परिसर में शुरू होगी कई कोर्स की कक्षाएं

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नए परिसर में 10 सितंबर से लॉ और फिजियोथेरेपी की कक्षाएं शुरू होंगी। 32 कमरे तैयार हैं। जनवरी 2024 में कॉमर्स और मैनेजमेंट की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय का 80%...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 2 Sep 2024 11:16 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-87 के कांकरोला गांव में गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) के नए परिसर में दस सितंबर से कई कोर्स कक्षाएं लगाने शुरू हो जाएंगी। जीयू प्रबंधन की ओर से लॉ और फिजियोथैरेपी कोर्स स्थानांतरित किया जाएगा। यहां पर शिक्षकों, प्रयोगशाला और कक्षाओं के लिए 32 कमरे तैयार हैं। इसमें तीन सौ से छात्र-छात्राएं होंगे जो कक्षाओं में पढ़ाई शुरू करेंगे। छात्रों और शिक्षको के साथ यहां पर जीयू के कुलपति दफ्तर भी स्थानांतरित होगा। 6 वर्षों की देरी के बाद जीयू का नए परिसर:

राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2014 में जीयू के नए परिसर की घोषणा की थी। घोषणा के चार साल बाद वर्ष 2018 में जीयू परिसर स्थापित करने की समय सीमा तय की गई थी। लेकिन निर्माण में देरी होने के कारण कक्षाएं नहीं लगती थी। अब 32 कमरे बनकर तैयार हो चुके हैं। कुछ कमरे पहले तैयार होने पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ओर से जनवरी 2024 को कांकरोला गांव में नए परिसर का उद्घाटन किया था। तब अपने वाणिज्य और प्रबंधन संकायों को वहां स्थानांतरित कर दिया था।

अब लॉ और फिजियोथेरेपी की कक्षाएं लगेंगी:

जीयू के अनुसार नए परिसर में दस सितंबर के बाद लॉ और फिजियोथेरेपी की कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएगी। अब तक विश्वविद्यालय सेक्टर-51 में राव तुला राम कॉलेज परिसर से संचालित हो रहा है। जीयू प्रशासन ने दावा किया है कि 2024 के अंत तक विश्वविद्यालय का 80% हिस्सा नए स्थापित परिसर में स्थानांतरित हो जाएगा। जिसमें कुलपति आधे दिन सेक्टर-51 और आधे दिन नए परिसर में बैठेंगे।

विश्वविद्यालय में 90 कोर्स हो रहे हैं संचालित:

जीसू में कुल 90 कोर्स संचालित हो रहे है। इनमें छात्र अपनी इच्छा अनुसार दाखिला लेकर पढ़ाई करते है। इसमें पांच हजार से ज्यादा छात्र अलग-अलग कोर्स में है। इसके अलावा छात्रों को प्लेसमेंट मिले। उसके लिए निजी कंपनियों को भी आमंत्रित किया जाता है। इस साल विश्वविद्यालय में 25 नए कोर्स की शुरूआत भी इस सत्र से की गई है।

-गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के नए कैंपस में लॉ और फिजियोथेरेपी कक्षाएं एक सप्ताह बाद लगनी शुरू हो जाएगी। इसके पहले कॉमर्स और मैनेजमेंट कोर्स शुरू कर दिया गया था। नई बिल्डिंग में 32 कमरे तैयार हो चुके हैं। यहां पर बने दफ्तार में आधे-आधे दिन बैठेंगे।

प्रो.दिनेश कुमार कुलपति गुरुग्राम विश्वविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें