Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram University Students to Gain Internship Experience at Multi-Specialty Hospital

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्र आर्टमिस अस्पताल में कर सकेंगे इंटर्नशिप

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्र शहर में स्थित मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में एक साल की इंटर्नशिप कर सकेंगे। इस

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 11 Sep 2024 11:20 PM
share Share

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्र शहर में स्थित मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में एक साल की इंटर्नशिप कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप से छात्रों को रोजगार के अवसर के साथ-साथ नई तकनीक और उपकरणों से काम करने का अनुभव भी मिलेगा। बुधवार को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी और आर्टमिस अस्पताल के बीच इंटर्नशिप को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू ) पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति और अस्पताल के डॉक्टर भी मौजूद रहे। कुलपति प्रो.दिनेश कुमार ने बताया कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के बीच प्रगति के नए द्वार खोलेगा एवं फिजिक्स विभाग के छात्र इसका लाभ उठा पाएंगे। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के भौतिक विज्ञान विभाग के छात्र आर्टेमिस हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर पाएंगे। कुलपति ने बताया कि इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष की होगी। दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। कुलपति ने बताया कि इंटर्नशिप के लिए छात्रों का चयन तय मानकों पर किया जाएगा। इस समझौते के तहत जीयू के छात्रों को एईआरबी के नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुरूप आर्टेमिस हॉस्पिटल एक वर्ष के अनिवार्य इंटर्नशिप कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अनुभवी चिकित्सा भौतिक विज्ञानी के साथ अच्छी तरह से सुसज्जित रेडियो थेरेपी उपकरण प्रदान करेगा।

अतिरिक्त दोनों संस्थान संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, संगोष्ठियां, सम्मेलन, सेमिनार और विद्वानों की बैठकों का समय समय पर आयोजन करेंगे। इस महत्वपूर्ण समझौते पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की उपस्थिति में डीन अकादमी अफेयर्स प्रो. सुभाष कुंडू और आर्टेमिस हॉस्पिटल की और से डॉ. विवेक सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने एमओयू पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है, यह सांझेदारी हमारे विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए नए रास्ते खोलेगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें