जीयू में बीबीए पास आउट छात्रों को नहीं मिल रही डिग्री
अमर मौर्य, गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) में बीबीए पासआउट छात्र डिग्री पाने के लिए तीन साल से भटक रहे है। उन्हें आगे की पढ़ाई करने में कठि
गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) में बीबीए पासआउट छात्र डिग्री पाने के लिए तीन साल से भटक रहे है। उन्हें आगे की पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही है। इसको लेकर जीयू में छात्र पहुंचते है तो उनको प्रिंट होकर आने की बात कहकर टाल दिया जाता है। ऐसे में सौ से अधिक छात्र है जो पढ़ाई कर परीक्षा देने के बाद डिग्री नहीं मिली। छात्रों का आरोप है कि जीयू अधिकारी उनके भविष्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। डिग्री के भरोसे कई छात्र दूसरे संस्थान में दाखिल लिया है, वहां डिग्री मांगी जाने पर देने में असक्षम है। जीयू के पहले बैच में 105 छात्र दाखिला लिया था:
गुरुग्राम विश्वविद्यालय शुरू होने के बाद वर्ष 2018 में एमबीए पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू हुआ था। इसमें 105 छात्रों ने दाखिला लेकर तीन साल की पढ़ाई कर परीक्षा दी। इसके बाद जीयू की ओर से छात्रों को बीबीए डिग्री नहीं बनाई है। एमबीए पांच वर्ष के सभी पहले छह सेमेस्टर पूरे कर लिए हैं और सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं। वर्ष 2021 से डिग्री और अंक पत्र लेने के लिए जीयू का चक्कर काट रहे हैं।
बीबीए की डिग्री नहीं मिल रही है:
छात्र सिद्धांत यादव कहा कि वर्ष 2018 में गुरुग्राम विश्वविद्यालय में एमबीए 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड के लिए प्रवेश लिया था। बीबीए कोर्स करना चाहता था और विश्वविद्यालय केवल एमबीए 5 वर्षीय कार्यक्रम की पेशकश कर रहा था। हमें बताया गया कि अगर कोई 6 सेमेस्टर पूरा करने के बाद कोर्स को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है तो वे बीबीए की डिग्री प्रदान देंगे। 3 साल हो गए हैं कि विश्वविद्यालय ने तब से बीबीए की डिग्री नहीं बनाई है। एमबीए के पहले 6 सेमेस्टर पूरे कर लिए हैं। जिसमें पहले 3 साल बीबीए के थे और बाकी 2 साल एमबीए के थे।
संपर्क करने पर जवाब नहीं दे रहे हैं:
छात्र निखिल ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय के पहले बैच का हिस्सा था। प्रोग्राम एमबीए (एकीकृत) था, हालांकि जीयू ने बताया कि बीबीए पूरा करने के बाद छोड़ सकते हैं और वे हमें स्नातक की डिग्री प्रदान करेंगे। लेकिन जीयू से पास हुए 3 साल से अधिक हो गए हैं। अब वे कह रहे हैं कि डिग्री अभी तक प्रिंट नहीं हुई है। जीयू से संपर्क कर रहा हूं, लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे हैं। छात्र निपुण कुमार ने वर्ष 2018 में गुरुग्राम विश्वविद्यालय में एमबीए 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड के लिए प्रवेश लिया था। तीन साल होने के बाद बीबीए की डिग्री नहीं मिली है। छात्रों ने आरोप लगाया कि जीयू के अधिकारी डिग्री के लिए चक्कर कटवा रहे हैं, इससे वह आगे की पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है।
-जिन छात्रों को डिग्री नहीं मिली हैं, उनके विभाग को लेकर लिखकर जानकारी मांगी गई है। छात्रों को डिग्री दिलवाई जाएगी,
रमेश कुमार गर्ग कंट्रोलर गुरुग्राम विश्वविद्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।