गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने स्नातकोत्तर के लिए शुरू की ओपन कांउसिंलिंग
गुड़गांव यूनिवर्सिटी ने स्नातकोत्तर के दाखिलों के लिए ओपन काउंसिलिंग शुरू की है। एमएससी मैथमेटिक्स और साइकोलॉजी के लिए दाखिले 21 अगस्त तक होंगे। एमए पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन,...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुड़गांव यूनिवर्सिटी ने स्नातकोत्तर के दाखिलों के लिए ओपन काउंसिलिंग शुरू कर दी है। जिसके तहत अलग-अलग विभागों की ओर से ओपन काउंसिलिंग भी की जा रही हैं। एमएससी मैथमेटिक्स के लिए 21 अगस्त तक दाखिले लिए जाएंगे तो वही एमएससी साइकोलॉजी के लिए दूसरी ओपन काउंसिलिंग के तहत 21 अगस्त शाम चार बजे तक का समय छात्रों को दिया गया है। एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए पब्लिक पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन एंड गवर्नेंस, मास्टर ऑफ सोशल वर्क डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फार्मेसी समेत कई विषयों के ओपन काउंसिलिंग की जा रही है। वहीं कई सब्जेक्ट ऐसे भी है, जिनकी सीटें भर गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।