Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram University opens creche center for working women

जीयू में कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए खोला गया क्रेच सेंटर

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कार्यरत महिलाओं को अब अपने बच्चों के देखभाल की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। कामकाजी महिलाओं क

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 5 Aug 2024 10:42 PM
share Share

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में कार्यरत महिलाओं को अब अपने बच्चों के देखभाल की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के परिसर में क्रेच सेंटर खोला गया है। सोमवार को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने क्रेच सेंटर का उद्धघाटन किया। उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्रेच सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेगा क्रेच में सभी छोटे बच्चों की उचित देखभाल के साथ उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। क्रेच में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के खिलौने, सोने के लिए बेड, कुर्सी, एसी आदि का बच्चे लाभ उठा पाएंगे । यह सब निशुल्क होगा, इसके लिए किसी से भी फीस नहीं ली जाएगी। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि आज के दौर में बच्चों के हिसाब से क्रेच काफी मायने रखता है। इससे महिला कर्मचारियों के कार्यक्षमता के प्रदर्शन को बेहतर करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के सेंटर प्रदेश के विद्यालयों और सरकारी विभागों में भी शुरू करने की जरूरत है। वही दूसरी और जीयू और सीएसआईआर - निस्पर के संयुक्त तत्वाधान में नवंबर माह में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल कांफ्रेंस का पोस्टर भी लांच किया गया । इस मौके पर प्रो धर्मेद्र कुमार, डॉ. विजय मेहता, डॉ. राकेश योगी , डॉ. संजीव गुप्ता, समेत विवि. के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें