Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram University Delays Campus Shift After 6 Years Amid Infrastructure Issues

गुरुग्राम विश्वविद्यालय छह साल बाद भी नए कैंपस में शिफ्ट नहीं

गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) 6 सालों के बाद भी नए परिसर में शिफ्ट नहीं हो सका है। अधिकारियों ने सितंबर में लॉ कक्षाएं शुरू करने का दावा किया, लेकिन अधूरे निर्माण और धूलभरी स्थिति के कारण कक्षाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 11 Oct 2024 11:28 PM
share Share

गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) शुरू होने के छह साल बाद भी अपने कैंपस में शिफ्ट नहीं हो सका। जीयू प्रबंधन के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया था कि सितंबर माह में लॉ की कक्षाएं लगेंगी। लेकिन कैंपस में इमारत अधूरे पड़े और परिसर में धूल उड़ रही है। छात्रों और शिक्षको के साथ यहां पर जीयू के कुलपति दफ्तर भी तैयार नहीं हो सका। 6 वर्ष बाद भी जीयू का कैंसप तैयार नहीं:

हरियाणा सरकार की ओर से वर्ष 2014 में जीयू के नए परिसर की घोषणा की थी। घोषणा के चार साल बाद वर्ष 2018 में जीयू परिसर स्थापित करने की समय सीमा तय की गई थी। लेकिन कैंपस निर्माण में लगातार देरी होने लगी। जिसके कारण कक्षाएं नहीं लगती है। अभी 32 कमरे आधे अधूरे बनकर तैयार हैं। कुछ कमरे पहले तैयार होने पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ओर से जनवरी 2024 को कांकरोला गांव के सेक्टर-79 में नए परिसर का उद्घाटन किया था। तब यहां पर वाणिज्य और प्रबंधन संकायों को वहां स्थानांतरित कर दिया था। लेकिन नाम मात्र कक्षाएं लगती हैं।

सितंबर में दो कक्षाएं लगाए जाने थे:

जीयू प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि सेक्टर-79 के नए परिसर में दस सितंबर के बाद लॉ की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। लेकिन वायदे के मुताबिक यह कक्षाएं अभी तक शिफ्ट नहीं हुई है। क्योंकि मुख्य गेट से लेकर अंदर जाने के लिए सड़क तक नहीं बनी है। पूरे परिसर में घास फूस के अलावा धूल उड़ रही है। ऐसे में यहां पर कक्षाएं लगाना संभावना नहीं हो सका। गुरुग्राम विश्वविद्यालय सेक्टर-51 में राव तुला राम कॉलेज परिसर से संचालित हो रहा है। जीयू प्रशासन का दावा किया है कि 2024 के अंत तक विश्वविद्यालय का 80% हिस्सा नए स्थापित परिसर में स्थानांतरित हो जाएगा। जिसमें कुलपति आधे दिन सेक्टर-51 और आधे दिन नए परिसर में बैठेंगे।

जीयू में 90 कोर्स में पांच हजार छात्र हैं:

जीयू में कुल 90 कोर्स संचालित हो रहे है। इनमें छात्र अपनी इच्छा अनुसार दाखिला लेकर पढ़ाई करते है। इसमें पांच हजार से ज्यादा छात्र अलग-अलग कोर्स में है। इसके अलावा छात्रों को प्लेसमेंट मिले। उसके लिए निजी कंपनियों को भी आमंत्रित किया जाता है। इस साल विश्वविद्यालय में 25 नए कोर्स की शुरूआत भी इस सत्र से की गई है। लेकिन जीयू के पास अपनी बिल्डिंग नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों ब्लॉकों पर कुछ काम लंबित है। इसमें फार्मेसी, फिजियोथेरेपी और इंजीनियरिंग ब्लॉक शामिल हैं। छात्रों के लिए एक कंप्यूटर प्रयोगशाला, एक कैंटीन, एक पुस्तकालय और पार्किंग की सुविधा भी जल्द ही शुरू होंगी।

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नए कैंपस में कुछ काम बचे हुए हैं। इसके पूरा होने के बाद लॉ कक्षाएं लगनी शुरू होंगी। अभी यहां पर कॉमर्स और मैनेजमेंट कोर्स की कक्षाएं लगती हैं। नए परिसर में बनीं बिल्डिंग में 32 कमरे तैयार हो चुके हैं। इसकी साफ सफाई के बाद कक्षाएं लगाए जाएंगे।

- प्रो. दिनेश कुमार कुलपति गुरुग्राम विश्वविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें