ओपन काउंसलिंग में 50 छात्रों को बीटेक में दाखिला मिला
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के बीटेक स्नातक के छह कोर्स में दाखिले के लिए बुधवार से ओपन काउंसलिंग शुरू हो गई। 150 सीटों के लिए सौ छात्र पहुंचे, जिनमें से 50 को दाखिला मिला। 209 सीटों के लिए गुरुवार को...
गुरुग्राम। सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू)के बीटेक स्नातक के छह कोर्स में दाखिले के लिए बुधवार से छात्रों की ओपन काउंसलिंग शुरू हो गई। 150 सीटों के लिए पूरे दिन सौ छात्र काउंसलिंग में पहुंचे। छात्रों का देर शाम तक दस्तावेजों का सत्यापन किए गए। इसमें करीब 50 छात्रों को बीटेक के विभिन्न कोर्स में दाखिले दिए गए। अब इन छात्रों के फीस जमा कराने पर ही इनकी सीट कंफर्म मानी जाएगी। जीयू में बीटेक स्नातक के छह कोर्स की 150 सीटों के लिए 300 आवेदन आए थे। बुधवार को पहली ओपन काउंसलिंग हुई। इसमें इंटीरियर डिजाइन में डिजाइन स्नातक में 14, इंटीरियर डिजाइन में डिजाइन के मास्टर में 08, कंप्यूटर एप्लीकेशन के मास्टर में 44, कंप्यूटर एप्लीकेशन के मास्टर (एकीकृत) में 38, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी के मास्टर में 02, कंप्यूटर विज्ञान में विज्ञान के मास्टर (कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डेटा विज्ञान) में 56 सीट पर दाखिले हो रहे है। पच्चास सीटों पर दाखिले के बाद बाकी सौ सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।
आज 209 सीटों के लिए होगी काउंसलिंग
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के बीटेक के छह कोर्स के 209 सीटों पर दाखिले के लिए गुरुवार से ओपन काउंसलिंग होगी। इसमें कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) में 42, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) में 26, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक (साइबर सुरक्षा) में 35, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक में 67, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक (वीएलएसआई डिजाइन और प्रौद्योगिकी) में 18, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी स्नातक में 21 सीट है।
दो काउंसलिंग पहले हुई
जीयू के बीटेक में दाखिले के लिए हरियाणा स्टेट टेक्नीकल एजुकेशन सोसायटी की ओर से आवेदन लिए आवेदन लिए गए थे। इसके बाद फरवरी-मार्च संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई। जिसके बाद छात्रों की काउंसलिंग कर बीटेक में दाखिला दिया जा रहा है।
बीटेक में दाखिला लेने के लिए जेईई मेंस देने वाले छात्रों को पहली प्राथमिकता देकर प्रवेश दिया जाएगा। जो छात्र जेईई मेंस नहीं दिया था। उन छात्रों के 12वीं कक्षा के अंक के आधार पर छात्रों के बीटेक में दाखिले के लिए काउंसलिंग होगी।
- प्रो. दिनेश कुमार कुलपति गुरुग्राम विश्वविद्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।