जीयू के बैडमिंटन ट्रायल के विरोध में आए कई कॉलेज
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के बैडमिंटन ट्रायल के खिलाफ कई कॉलेजों ने विरोध किया है। कॉलेजों का आरोप है कि ट्रायल की तारीख अचानक बदल दी गई थी, जिससे खिलाड़ियों को तैयारी का समय नहीं मिला। द्रोणाचार्य...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) के बैडमिंटन ट्रायल कराने के विरोध में कई कॉलेज आए है। इसमें गुरुग्राम से लेकर नूंह के कई कॉलेज हैं। कॉलेजों ने अपनी महिला-पुरुष टीमे भेजने से मना कर दिया है। कॉलेज के खिलाड़ियों का आरोप है कि 30 अक्तूबर को जीयू की ओर से बैडमिंटन का ट्रायल लेने के निर्देश कॉलेजों को दिए गए थे, लेकिन आचानक ट्रायल 25 अक्तूबर को तारीख बताई। ऐसे में कॉलेजों ने ट्रायल के विरोध किया, लेकिन जीयू के खेल अधिकारियों ने विरोध के बाद भी ट्रायल लिया। द्रोणाचार्य कॉलेज की लड़कियों की टीम से रितिका, सारा, चंचल, तम्मना, जूही, प्रियंका ने कहा कि 30 अक्तूबर को ट्रायल देने की तैयारी की थी, लेकिन तीन दिन पहले ही ट्रायल कराया गया, जो खेल नियमों के विरुध है। इसकी शिकायत जीयू के कुलपति से की जाएगी। बॉयज टीम के अंकित हिमांशु रावत, पुनीत, पीयूष शौकीन, कृष, मोहम्मद सुहेब ने कहा कि गुरुग्राम के कई कॉलेजों में दबाव नहीं आकर ट्रायल होने नहीं दिया। इसकी शिकायत जीयू के रजिस्ट्रार से की गई। उन्होंने कॉलेजों में बैडमिंटन ट्रायल को रोक दिया था। लेकिन जीयू के खेल अधिकारियों ने रजिस्ट्रार की बात नहीं मानी। जिसको लेकर द्रोणाचार्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन ट्रायल का विरोध किया है। मेवात के कई कॉलेजों के भी खिलाड़ी जीयू के बैडमिंटन प्रतियोगिता में आने से इंकार कर दिया है। जीयू के रजिस्ट्रार राजीव कुमार ने कहा कि कॉलेजों में बैटमिंटन ट्रायल को रोक दिया गया था। किसके निर्देश पर खिलाड़ियों के ट्रायल कॉलेजों में लिए गए है। इसके बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।