मिलेनियम सिटी के 69 प्रमुख चौराहों पर यातायात सिग्नल लगेंगे
गुरुग्राम में 69 चौराहों पर यातायात सिग्नल अगले 20 दिन में चालू होंगे। जीएमडीए ने ठेकेदार को 31 मार्च तक सिग्नल लगाने का आदेश दिया है। 111 चौराहों पर सिग्नल लगाने का कार्य जारी है, जिसमें से 42 सिग्नल...

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के 69 चौराहों पर यातायात सुगम होगा। इन चौराहों पर अगले 20 दिन के अंदर यातायात सिग्नल काम करना शुरू कर देगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने ठेकेदार कंपनी को आदेश जारी किए हैं कि 31 मार्च तक यातायात सिग्नल इन चौराहों पर शुरू कर दिए जाएं। यदि ऐसा नहीं होता है तो इस कंपनी पर करार की शर्तों के मुताबिक जुर्माना लगाया जा सकता है। जीएमडीए ने साल 2023 में सेक्टर-एक से लेकर 57 तक 111 चौराहों पर यातायात सिग्नल लगाने का काम एक कंपनी को सौंपा था। इस कंपनी ने 104 चौराहों पर यातायात सिग्नल लगा दिए हैं। इनमें से 42 चौराहों पर सिग्नल ने काम करना शुरू कर दिया है। 62 चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जीएमडीए के सेक्टर-44 स्थित कमांड सेंटर से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। सात यातायात सिग्नल लगाने के तहत काम चल रहा है, जो अगले 20 दिन के अंदर पूरा कर दिया जाएगा।
क्या होगा इन सिग्नल से फायदा
इन सिग्नल लगने से यातायात में सुधार आएगा। इन सिग्नल को एडाप्टिव ट्रैफिक कंटोल सिस्टम (एटीसीएस) से सुसज्जित किया जा रहा है। यातायात सिग्नल में वाहन डिटेक्टर कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनसे चौराहों पर वाहनों के प्रवाह को मांपा जा सकता है। ये सिग्नल यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए अपने आप हरी बत्ती की अवधि बढ़ाएगा। यह आपातकालीन वाहनों की आवाजाही को प्राथमिकता देने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाने में सुविधा प्रदान करेगा।
सेक्टर-57 से 115 तक लगाए जा रहे सिग्नल
इसके अलावा सेक्टर-57 से लेकर 115 तक मुख्य चौक चौराहों पर यातायात सिग्नल लगाए जा रहे हैं। यातायात पुलिस ने 32 चौराहों पर सिग्नल लगाने को लेकर जीएमडीए को पत्र लिखा था। करीब साढ़े छह करोड़ से इन सिग्नल को लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इनके लगने से यातायात में सुधार देखने को मिलेगा। इस कार्य को अगले तीन से चार महीने के अंदर पूरा कर दिया जाएगा।
सेक्टर-एक से लेकर 57 तक यातायात सिग्नल लगाए जा रहे हैं। 42 यातायात सिग्नल ने काम करना शुरू कर दिया है। ठेकेदार कंपनी को आदेश जारी किए हैं कि 31 मार्च तक बचे सिग्नल को शुरू कर दिया जाए।
- आरडी सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक, मोबिलिटी शाखा, जीएमडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।