वर्दी नहीं पहनने पर ऑटो, ई-रिक्शा और कैब चालकों के काटे चालान
गुरुग्राम यातायात पुलिस ने 1 मार्च से 31 मार्च तक वर्दी नहीं पहनने वाले 9,695 चालकों के चालान काटे हैं। इस कार्रवाई में 68 लाख 21 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस चालकों को यातायात...

गुरुग्राम। वर्दी नहीं पहनकर ऑटो, ई-रिक्शा व कैब चलाने वाले चालकों के खिलाफ गुरुग्राम यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है। एक मार्च से 31 मार्च तक गुरुग्राम पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर नौ हजार 695 चालकों के चालान काटे हैं। पुलिस ने चालकों पर 68 लाख 21 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस उपायुक्त विरेंद्र विज ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर जाकर ऑटो, ई-रिक्शा व कैब चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसके बावजूद काफी चालक निर्धारित वर्दी नहीं पहनते। ऐसे में गुरुग्राम यातायात पुलिस इन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।