क्विज प्रतियोगिता कराकर यातायात नियमों से किया जागरुक
गुरुग्राम में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए क्विज प्रतियोगिता और टेप लगाकर अभियान चलाया। विभिन्न स्कूलों में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। यातायात पुलिस ने शनिवार को क्विज प्रतियोगिता कराकर और वाहनों पर टेप लगाकर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया। चार स्थानों पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल झाड़सा में यातायात निरीक्षक राजबीर सिंह, यातायात पुलिस कर्मचारियों, राहगीरी फाउंडेशन से सीमा, आरएसओ बलदेव ढिल्लो, कोशिका दीवानी, शिवावाली की सहायता से स्कूल परिसर में करीब 25 मिनट की सच्चे तथ्यों पर आधारित खामोश महामारी टैली फिल्म को भी दिखाया गया। इस दौरान यातायात नियमों की क्विज प्रतियोगिता कराई गई,जिसमें करीब 150 स्कूली छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यातायात नियमों बारे सवाल जवाब भी किए। इसके अलावा यातायात निरीक्षक रमेश कुमार ने एलन चौक पर करीब 70 कर्मचारियों, यातायात निरीक्षक धर्मवीर द्वारा हीरो कंपनी खांडसा में करीब 200 कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा और यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। यातायात निरीक्षक राजवीर ने सूरज पब्लिक स्कूल सेक्टर-70 में करीब 200 स्कूली छात्रों को यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। इस दौरान करीब 150 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाई गई। यातायात के नियमों का पालन करने के लिए गुलाब के फूल भी वाहन चालकों को वितरित किए गए। यातायात पुलिस गुरुग्राम की इस अनूठी पहल को देखते हुए वाहन चालकों, लोगों और पैदल यात्रियों ने सराहना की।
सभी लोगों कर्मचारी स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई और अंडर एज ड्राइविंग न करने, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा न करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, लेन ड्राइविंग, रॉग साइड वाहन न चलाएं आदि यातायात नियम बारे विशेष तौर पर जागरूक किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।