रुपये मांगने के मामले में गिरफ्तार करने पहुंची एसीबी टीम को देखकर फरार हुआ पुलिसकर्मी
गुरुग्राम में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एएसआई सुमेर को रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने उसकी मांग की रिकॉर्डिंग डीएसपी को दिखाई...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार करने पहुंची एसीबी की टीम को देखकर ट्रैफिक पुलिस में तैनात जेडो मौके से फरार हो गया। एसीबी ने आरोपी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा सात के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई सुमेर की ट्रैफिक पुलिस में बतौर जेडओ तैनात हैं। उनकी ड्यूटी इफको चौक पर है। एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी भारतेंद्र को शिकायत देकर कहा कि उनसे एएसआई सुमेर द्वारा रुपए की मांग की जा रही है। जिसकी रिकॉर्डिंग उन्होंने डीएसपी के सामने पेश कर दी। इस पर डीएसपी ने एक टीम का गठन करते हुए आरोपी को काबू करने के लिए मौके पर भेज दिया गया।
यहां पहुंची टीम को देखकर पहले तो एएसआई पहले इधर-उधर की बातें करने लगा। कुछ ही देर में जब उसे अपने गिरफ्तार होने का संदेह हुआ तो वह टीम को चकमा देकर फरार हो गया। इस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर लिया है। टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।