सख्ती:बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने पर ढ़ाई हजार चालकों पर कार्रवाई
गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले 2,502 वाहनों के चालान काटकर 17 लाख नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई 1 से 27 मार्च तक की गई। पुलिस ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की...

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढ़ाई हजार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 लाख नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देश पर यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा बिना बिना नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक मार्च से 27 मार्च तक बिना नंबर प्लेट के दो हजार 502 वाहनों के चालान काटे गए। चालान काट कर 17 लाख नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। गुरुग्राम पुलिस ने यातायात का संचालन सुगम, व्यवस्थित व सुरक्षित करने के उद्देश्य से यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उपरोक्त कार्यवाही की गई।
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि वाहन चालक अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन ना चलाए। यदि सभी वाहन चालक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाए तो पुलिस को शरारती तत्व को पकड़ने में सहायता होगी। अपराधिक, असामाजिक तत्वों को इसका फायदा नही मिल जाएगा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का प्रयोग करने से सुरक्षा सुनिश्चित होगी। गुरुग्राम पुलिस आप सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूर लगाने की सलाह दी गई। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।