मनाली की वादियों का सरकारी के स्कूली बच्चे लुत्फ उठाएंगे
गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 12 से 28 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के मनाली में शीतकालीन साहसिक शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें 100 से अधिक छात्रों...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे मनानी की वादियों का लुत्फ उठाएंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद और विद्यालय शिक्षा विभाग की ओर से मेधावी छात्रों के लिए शीतकालीन साहसिक शिविर आयोजित जाएगा। इसमें जिले के मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के चयनित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को एडवेंचर कैंप में जाने का मौका मिलेगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार 12 से 28 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत स्थल मनाली में एडवेंचर शिविर आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन तीन चरणों किया जाएगा। इसमें सरकारी स्कूलों के 100 से अधिक छात्रों को भाग ले सकेंगे। इसमें संस्कृति, सार्थक, आरोही मॉडल स्कूलों के छात्र शामिल होंगे। जबकि पीएमश्री और केजीबीवी स्कूलों के छात्र हिस्सा नहीं होंगे। शिविर के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक होंगे शिविर का हिस्सा:
शिक्षा विभाग के अनुसार शिविर में जिले के छठी से आठवीं कक्षा की 25 लड़कियां-25 लड़के, 9वीं से 12वीं कक्षा की 25 लड़कियां और 25 लड़के भाग लेंगे। इसके अलावा 4 महिला, 4 पुरुष शिक्षकों को अनुरक्षक के रूप में शामिल होंगे। इसमें भाग लेने के लिए छात्रों और शिक्षकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इसमें प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने पासपोर्ट साइज फोटो और उपलब्धियों के प्रमाण पत्र डीएमसी और अन्य प्रमाण पत्रों को निर्धारित साइज में पोर्टल पर अपलोड करना होगा। छात्रों और शिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर विभाग द्वारा किया जाएगा। चयनित छात्रों और शिक्षकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से की जाएगी। ताकि शिविर का अधिकतम लाभ लिया जा सके।
शिविर में ये होंगी गतिविधियां:
शिविर में भाग लेने वाले छात्रों को ट्रैकिंग, जिप लाइन, रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रॉसिंग, रिवर क्रॉसिंग, रैपलिंग, राइफल शूटिंग, पिस्टल शूटिंग, तीरंदाजी जैसी साहसिक गतिविधियों से परिचित कराया जाएगा। इसके साथ ही वे हिमालय की संस्कृति और पर्यावरण अध्ययन, जीवन रक्षा कौशल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगे।
-12 से 28 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के मनाली में एडवेंचर शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले के सरकारी स्कूलों के 100 से अधिक छात्रों को भाग लेने का मौका मिलेगा।
मनिराम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।