कभी नहीं सोचा था, टॉप करूंगा : प्रखर
सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने प्रखर मित्तल का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए खूब मेहनत की, पर माता-पिता, स्कूल और शिक्षकों की भी इसमें बड़ी...
सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर बने प्रखर मित्तल का सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए खूब मेहनत की, पर माता-पिता, स्कूल और शिक्षकों की भी इसमें बड़ी भूमिका रही। परीक्षा के बाद वह मानकर चल रहे थे कि 98 फीसदी से अधिक अंक आएंगे, लेकिन परिणाम ने एक पल के लिए उन्हें भी चौंका दिया।
प्रखर ने 'हिन्दुस्तान' को बताया कि नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने के साथ ही इस परीक्षा को लेकर लक्ष्य बना लिया था। उन्हें उम्मीद थी कि इस परीक्षा में वह बेहतर करेंगे। इसके लिए लक्ष्य तय करके पढ़ाई की। उनके अनुसार मम्मी और पापा ने कभी बोर्ड परीक्षा का हवाला देकर दबाव नहीं बनाया, बल्कि हमेशा बढ़ावा दिया। प्रखर के पिता नितिन अग्रवाल रेलिगेयर कंपनी में सीईओ हैं, जबकि मां प्राची अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
टेनिस और क्रिकेट खेलने का शौक
प्रखर के मुताबिक उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए कोई अलग तरकीब नहीं लगाई, लेकिन नियमित तौर पर पूरी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई कर यह लक्ष्य हासिल किया है। पढ़ाई के अलावा उन्हें टेबल टेनिस एवं क्रिकेट खेलने का शौक है। समय मिल जाए तो पियानो भी बजाते हैं। इससे पहले वह रोबोटिक प्रैक्टिस के लिए अमेरिका एवं ऑस्ट्रेलिया भी जा चुके हैं। प्रखर की मां प्राची अग्रवाल ने बताया कि वह जो भी करता है, मन लगाकर करता है अन्यथा मना कर देता है।
स्कूल में जश्न मना
प्रखर की कामयाबी पर डीपीएस सेक्टर-45 में जश्न मना। स्कूल की प्रिसिंपल अदिति मिश्रा ने उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई। 10वीं की परीक्षा में प्रखर ने 500 अंकों में से कुल 499 अंक हासिल किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।