जिले के 19 राजकीय स्कूलों को नए प्रिंसिपल मिले
गुरुग्राम में 19 राजकीय स्कूलों को नए प्रिंसिपल मिले हैं। शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों की प्रमोशन सूची जारी की है। इसमें तीन प्रिंसिपल को दूसरे जिले में पदोन्नति मिली है। सभी प्रिंसिपलों को अस्थाई...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के 19 राजकीय स्कूलों को नए प्रिंसिपल मिले हैं। शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों की प्रमोशन सूची जारी की है। गुरुग्राम खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश राघव ने बताया कि अलॉट स्कूलों की सूची के मुताबिक जिले में 19 स्कूलों को नए प्रिंसिपल मिले हैं। इसमें तीन पदोन्नति प्रिंसिपल को दूसरे जिले के स्कूल मिला है। निदेशालय की ओर से अभी सभी पदोन्नति हुए प्रिंसिपलों को अस्थाई स्टेशन दिए गए हैं। जल्द ही ट्रांसफर ड्राइव शुरू किया जाएगा। इसमें शामिल होकर प्रिंसिपल नए स्टेशन पा सकते हैं। तब तक दिए गए स्टेशन पर प्रिंसिपलों की नियुक्ति रहेगी। यदि किसी स्कूल में पद खाली न रहे।
प्रिंसिपल जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।