Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram School Hosts Magical Fiction Fiesta Farewell for Graduating Batch

छात्रों ने संगीतमय प्रदर्शनों के साथ रैंप वॉक किया

गुरुग्राम के सेक्टर-22 स्थित रोटरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को जादुई फिक्शन फिएस्टा के तहत विदाई समारोह आयोजित किया गया। छात्रों ने नृत्य, संगीत और रैंप वॉक प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या संदीपा राय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 18 Jan 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-22 के रोटरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को को जादुई फिक्शन फिएस्टा थीम के माध्यम से निवर्तमान बैच को सौहार्दपूर्ण विदाई दी गई। समारोह छात्रों की ओर से गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई। शानदार नृत्य और संगीतमय प्रदर्शनों ने मंच को झंकृत कर दिया। छात्रों ने शानदार रैंप वॉक के साथ एम्फीथिएटर में धूम मचाई। इस दिन का मुख्य आकर्षण विभिन्न श्रेणियों में छात्रों को दिए गए प्रतिष्ठित खिताब थे। व्यक्तित्व, प्रतिभा और असाधारण होने के जादू का एक प्रमाण। मजेदार खेलों ने माहौल को उत्साह, उल्लासपूर्ण मस्ती और हंसी से भर दिया। प्रधानाचार्या संदीपा राय ने छात्रों से स्कूल की दीवारों के भीतर सीखे गए पाठों को आगे बढ़ाने और दुनिया को अपना बनाने के लिए दृढ़ता के साथ आगे की यात्रा शुरू करने के लिए कहा। मिस-2 स्टेप्स अहेड और मिस्टर 2 स्टेप्स अहेड का प्रतिष्ठित पुरस्कार इप्सिता प्रभाकर और जितेश यादव को दिया गया। दीया शर्मा और आदित्य सिंह को मिस्टर स्पॉटलाइट और मिस स्पॉटलाइट से सम्मानित किया गया। निवृति राय और राज मिश्रा को मिस मेवरिक और मिस्टर मेवरिक की अनूठी उपाधि से सम्मानित किया गया। नुपुर बिष्ट और अनुराग सिंह को मिस एकेडमिक वेपन और मिस्टर एकेडमिक वेपन की उपाधि से सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें