Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram School Assault Case Student Beaten Over Fees Principal Denies Allegations

छात्र की पिटाई में प्रिंसिपल और संचालक पर मुकदमा

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फर्रूखनगर में स्थित द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में फीस को लेकर 12वीं कक्षा के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर जान

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 18 Jan 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। फर्रुखनगर स्थित एक निजी स्कूल में फीस को लेकर 12वीं कक्षा के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिजनों की शिकायत पर स्कूल संचालक, प्रिंसिपल और पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। छात्र के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। उसका दाखिला आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत हुआ था। दाखिले के बाद से ही बेटे को परेशान किया जाने लगा। वह बच्चे के भविष्य को लेकर चुप रहे। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को स्कूल में डेढ़ बजे के लगभग स्कूल प्रिंसिपल निहाल सिंह, संचालक जयपाल यादव और पीटीआई रोशनलाल ने उनके बेटे को डंडों से बेरहमी से पीटा। यह बात किसी को बताने पर प्रैक्टिकल में फेल करने और जान से मारने की धमकी दी गई। पिता का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के दौरान दिए गए मेडिको-लीगल प्रमाणपत्र (एमएलसी) में आठ जगह शरीर पर चोट लगने के बारे में दर्शाया है।

फीस को लेकर करते थे परेशान

छात्र के चाचा का कहना है कि जब से भतीजे का स्कूल में दाखिला हुआ है, तभी से उसको परेशान किया जा रहा है। फीस माफ होने के बावजूद स्कूल फीस को लेकर दबाव बनाते थे। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा में भी फीस को लेकर स्कूल प्रशासन की तरफ से दबाव बनाया गया। फीस देने के बाद दसवीं कक्षा का रोल नंबर दिया गया था।

गलत आरोप लगाए गए

स्कूल के प्रिंसिपल निहाल सिंह ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप गलत है। छात्र के साथ स्कूल में कोई मारपीट नहीं की गई। फीस मांगने की बात भी गलत है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें