घरों से कूड़ा उठाने की योजना तैयार, 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे
गुरुग्राम में मिलेनिमय सिटी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने एक हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। नए टेंडर के तहत 1100 वाहन कूड़ा उठाने का काम करेंगे। कूड़े से ग्रीन कोयला...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनिमय सिटी में जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। निगम ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सबसे पहले घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना तैयार की है। निगम की तरफ से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम ने एक हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। इसमें घरों से कूड़ा उठाने, कूड़ा घरों से कूड़ा उठाने काम निजी एजेंसी को सौंपा जाएगा। इसको लेकर निगम ने नया आरएफपी तैयार करके अनुमति के लिए सरकार को भेज दिया है। सरकार से अनुमति मिलते ही निगम द्वारा इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बता दें निगम ने 2017 में घरों से कूड़ा उठाने, कूड़ा घरों से कूड़ा उठाकर बंधवाड़ी तक पहुंचाने, कूड़े से बिजली का संयंत्र स्थापित करने का काम ईको ग्रीन कंपनी को सौंपा था। ईको ग्रीन कंपनी की तरफ से शहर में करीब 400 वाहनों से घर-घर से कूड़ा उठाने का काम किया जाता था। इसके अलावा ईको ग्रीन कंपनी ने करीब 50 डंफर भी कूड़ा घरों से कूड़ा उठाकर बंधवाड़ी तक पहुंचाने के लिए लगाए हुए थे, लेकिन इसके बाद भी शहर में लोगों को कूड़े से ज्यादा राहत नहीं मिली थी। घरों से कूड़ा उठाने को लेकर निगम के पास रोजाना 500 से अधिक शिकायतें पहुंच रही थी। लगातार कंपनी की लापरवाही और वाहनों की फीटनेस प्रमाण पत्र निगम को नहीं देने पर निगम ने जून 2024 में कंपनी के करार को समाप्त कर दिया था। इसके बाद से लगातार आठ माह से शहर की सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है।
- 1100 वाहन शहर से उठाएंगे कूड़ा
नगर निगम की नई योजना के अनुसार नए टेंडर में अब 400 की बजाय 1100 वाहन निजी एजेंसी को अपने बेड़े में शामिल करने होंगे। यह वाहन निगम के चारों जोन में शामिल घरों से, होटल, अस्पताल, पीजी, दुकानों, मार्केट आदि से कूड़ा एकत्रित करेंगे। यह वाहन दो पार्ट में बॉक्स लगे होंगे। इनमें एक में गीला तो दूसरे में सूखा कूड़ा एकत्रित किया जाएगा। यह वाहन वार्ड अनुसार अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में जाकर गीले -सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्रित करेंगे। इसके बाद सूखे कूड़े को बंधवाड़ी प्लांट में पहुंचाया जाएगा। जहां कूड़े से ग्रीन कोयला तैयार किया जाएगा। गीले कूड़े से खाद तैयार की जाएगी। सभी वाहनों में जीपीएस लोकेशन होना जरुरी है। जीपीएस के माध्यम से ही निगम में इन सभी वाहनों पर निगरानी की जाएगी। एजेंसी को घरों से कूड़ा एकत्रित करने के लिए सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करना होगा। सभी वाहनों की हर साल फीटनेस प्रमाण पत्र निगम में जमा करवाना होगा। सभी वाहनों पर जीपीएस यंत्र लगाना जरूरी होगा।
- मार्च में शुरू होगा बंधवाड़ी में चारकोल प्लांट का निर्माण
बंधवाड़ी लैंडफिल पर प्रस्तावित चारकोल (ग्रीन कोयला) प्लांट का निर्माण कार्य एक मार्च को शुरू हो जाएगा। लैंडफिल पर एक महीने में यानी दो फरवरी तक गुरुग्राम नगर निगम को प्लांट स्थापित करने के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) को बीस एकड़ जमीन खाली करके देनी होगी। प्लांट निर्माण कार्य पूरा करने और चालू करने के लिए 16 दिसंबर 2026 की डेडलाइन निर्धारित की गई है। अगर प्लांट के लिए समय पर जमीन उपलब्ध हो जाती है और तय समय में ही प्लांट चालू होता है तो दो साल की अवधि में गुरुग्राम में कूड़े की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
- जीवीपी प्वाइंट पर फैला है कूड़ा तो एजेंसी पर लगेगा जुर्माना
नगर निगम ने खुले में कूड़ा फैलाने से रोकने के लिए 150 से अधिक जीवीपी प्वाइंट निर्धारित किए हुए हैं। इन प्वाइंट पर निगम की तरफ से एक ट्रॉली खड़ी की जाती है। यहां दो कर्मचारियों को तैनात किया हुआ है। कूड़ा ट्रॉली से बाहर फैला या फिर ट्रॉली नहीं है तो अब निजी एजेंसी के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। इसको लेकर निगमायुक्त ने रविवार को आरडब्ल्यूए व्हाट्अप ग्रुप में निर्देश दिए हैं। शहर में फैले कूड़े के ढेरों को लेकर शहरवासी निगमायुक्त को लगातार शिकायत कर रहे हैं। इसी को लेकर निगमायुक्त ने जिस एजेंसी को इनका टेंडर दिया हुआ है उसका वर्क ऑर्डर आमजन को सौंप दिया है। टेंडर के अनुसार अगर एजेंसी की कोई भी लापरवाही मिलती है तो एजेंसी के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
घरों से कूड़ा उठाने की योजना को लेकर करीब एक हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। जिस एजेंसी को यह काम सौंपा जाएगा उसके पास 1100 वाहनों को बेड़ा होना जरुरी है। इन सभी वाहनों से घरों से कूड़ा को एकत्रित किया जाएगा। ताकि लोग अपने कूड़े को खुले में नहीं गिराए।
- अखिलेश यादव, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, गुरुग्राम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।