Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram RTA Takes Action Against Polluting Vehicles with Fines

अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नहीं मिलेगा पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट

गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की है। आरटीए ने शुक्रवार को 50 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 23 Nov 2024 05:34 PM
share Share

गुरुग्राम। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को लेकर अब क्षेत्रिय परिवहन प्राधिकरण(आरटीए) की तरफ प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को आरटीए की टीम ने 50 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। वहीं आरटीए ने शहर के सभी पीयूसी केंद्र संचालकों को भी निर्देश दिए हैं कि वह बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट और बिना होलोग्राम बेस्ड रंगीन स्टीकर वाले वाहनों को प्रदूषण नियंत्रण पत्र जारी नहीं किया जाएगा। इसका पालन नहीं करने वाले पीयूसी केंद्र संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हरियाणा में बढ़ते जा रहे प्रदूषण पर प्रदेश सरकार ने कड़ा रवैया अपनाया है। हरियाणा सरकार प्रदूषण फैला रहे वाहनों पर शिकंजा कसने जा रही है। सरकार ने फैसला लिया है कि जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और होलोग्राम बेस्ड रंगीन स्टीकर नहीं होंगे, उन्हें पॉल्यूशन कंट्रोल (पीयूसी) पत्र नहीं दिए जाएंगे। ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग और पुलिस विभाग बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाएगा और इनके धड़ाधड़ चालान किए जाएंगे। इस संबंध में हरियाणा राज्य परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिला परिवहन अधिकारी, सहसचिवों, स्थानीय परिवहन अथोरिटी (आरटीए) को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में साफ लिखा है कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सभी प्रदूषण जांच केंद्रों को अवगत कराएं कि वह किसी भी ऐसे वाहन को प्रदूषण नियंत्रण पत्र जारी नहीं करें, जिन पर हाई सिक्योरिटी प्लेट और रंगीन स्टीकर न लगा हो। अगर कोई जांच केंद्र ऐसा करता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अभियान चलाने के आदेश

पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उनके अधिकार क्षेत्र में पंजीकृत वाहनों के विंडस्क्रीन पर होलोग्राम आधारित रंगीन स्टिकर लगाए जाएं और इस संबंध में एक विशेष अभियान चलाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब जांच अभियान चलाया जाएगा और इनके सभी के चालान किए जाएंगे। परिवहन आयुक्त की ओर से चालान को लेकर बकायदा साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी गई है।

आरटीए विभाग ने तीन से अधिक टीमें लगी वाहनों की जांच में

आरटीए विभाग की तरफ से अब ऐसे वाहनों की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी ऐसे वाहनों के चालान करेगी। आरटीए विभाग ने भी शुक्रवार को जांच के दौरान 50 से अधिक वाहनों के चालान किए गए हैं। हालांकि अभी तक विभाग की तरफ से इन पर कितना जुर्माना लगाया है इसका खुलासा नहीं किया है।

परिवहन विभाग की तरफ से जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और होलोग्राम बेस्ड रंगीन स्टीकर नहीं होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार टीमें लगातार ऐसे वाहनों की जांच कर कार्रवाई कर रही है।

- रविंद्र कुमार, सचिव, आरटीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें