Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram Roadways Introduces 9 New AC Buses for Chandigarh-Panchkula Route

अब वोल्वो की बजाय एसी बसों में सफर कर सकेंगे यात्री

गुरुग्राम में रोडवेज ने चंडीगढ़-पंचकूला जाने वाले यात्रियों के लिए राहत दी है। अब यात्री वोल्वो बसों की बजाय नई 9 एसी बसों में यात्रा कर सकेंगे। किराए में भी कमी की गई है, जिससे यात्रियों को कम खर्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 11 Nov 2024 11:32 PM
share Share

गुरुग्राम। रोडवेज की बसों में चंडीगढ-पंचकूला जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब यात्री वोल्वो बसों की बजाए रोडवेज की नौ एसी बसों में सफर कर सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज ने नौ बसों को चंडीगढ-पंचकूला के रूट पर संचालन करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इससे पहले रोडवेज यात्री वोल्वो की छह बसों में चंडीगढ तक का सफर करते थे, लेकिन ग्रेप के नियमों के चलते उनको रूट डायवर्ट कर वाया केएमपी से संचालन कर शुरू कर दिया था। बता दें कि रोडवेज डिपो में छह वोल्वो बसों का संचालन चंडीगढ-पंचकूला के लिए वाया दिल्ली एयरपोर्ट से किया जाता रहा है। वोल्वो की यह बसें बीएस-4 इंजन की है। इस कारण दिल्ली में ग्रेप लागू होने के कारण इन बसों के प्रवेश पर पाबंदी लग गई है। इस कारण रोडवेज ने इन बसों को वाया दिल्ली की बजाय वाया केएमपी से रूट डायवर्ट कर दिया। जिस कारण इन बसों में यात्री सफर नहीं कर रहे थे।

वोल्वो की तीन बसें हो चंडीगढ भेजी

रोडवेज के पास अब वोल्वो की तीन बसें ही रह गई है। पहले इनकी संख्या छह थी, लेकिन तीन बसों को चंडीगढ डिपो को ट्रांसफर कर दिया है। इस कारण अब तीन बसें ही डिपो में बची है। इस कारण यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते रोडवेज डिपो के बेडे में शामिल नौ एसी बसों को वोल्वो की जगहों पर संचालन शुरू किया गया है।

नई एसी में बसों में कम लगेगा किराया

चंडीगढ़ जाने वाली वॉल्वो बसों के किराए में कटौती की गई है। पहले यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए 800 रुपये देने पड़ते थे। अब एसी बस से चंडीगढ़ जाने के लिए 615 रुपये देने होंगे। किराए में कटौती होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं वोल्वो की बसों में भी किराया 615 रुपये ही देना होगा। इसके लिए भी रोडवेज निर्देश जारी कर दिए हैं। वोल्वो की बसें अब बादली, राई, पानीपत बस स्टैंड, करनाल, पीपली, अंबाला कैंट, जीरकपुर होते हुए बस चंडीगढ़ पहुंच रही है। इस रूट से जाने में भी कम समय लगेगा। जाम से भी निजात मिलेगी।

बीएस-4 इंजन होने से डिपो से तीन बसों को चंडीगढ़ डिपो में भेज दिया गया है। जब तक नई बीएस 6 इंजन की बसें नहीं आ जाती हैं। तब तक वाल्वों बसों का यही रूट रहेगा। सभी चालाक और परिचालक को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। चंडीगए के रूट पर नौ एसी बसों को संचालन शुरू कर दिया है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

- प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो, गुरुग्राम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें