सोसाइटियों में पानी छिड़काव के बाद आरडब्ल्यूए कूड़ा खुद उठवा रही
गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर बढ़ने पर निगम अधिकारी गंभीर नहीं हैं। डेढ़ महीने से पानी छिड़काव नहीं हुआ, जिससे आरडब्ल्यूए ने खुद से पानी छिड़काव शुरू किया। बागवानी कूड़ा भी निगम द्वारा नहीं उठाया जा रहा,...
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को लेकर निगम अधिकारी जरा भी गंभीर नहीं है। ग्रैप लगे हुए डेढ माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन निगम की तरफ से अभी तक भी सड़कों पर पानी छिड़काव का काम किसी भी एजेंसी को नहीं दिया है। लगातार शिकायतों के बाद भी जब सेक्टरों और कॉलोनियों की सड़कों पर पानी का छिडकाव नहीं करवाया गया तो आरडब्ल्यूए ने खुद ही पानी छिड़काव का काम शुरू कर दिया। पानी छिड़काव के बाद अब निगम की तरफ से बागवनी कूड़े को भी नहीं उठाया जा रहा है। इस कारण अब आरडब्ल्यूए को खुद अपने खर्च पर सेक्टरों व कॉलोनियों से बागवानी कूड़ा उठाना पड़ रहा है। बता दें कि ग्रैप का पहला चरण लागू होते ही नगर निगम व जीएमडीए की तरफ से शहर की सड़कों पर धूल नहीं उड़े इसके लिए पानी छिड़काव करना होता है। नगर निगम द्वारा डेढ माह से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब निगम ने टैंकरों से पानी छिड़काव के लिए टेंडर लगाए हैं। पानी छिडकाव नहीं होने के कारण सेक्टरों और कॉलोनियों की सड़कों पर हर समय धूल उड़ती रहती है। इस कारण सेक्टर-23ए, आरडी सिटी, सेक्टर-23 समेत छह से अधिक आरडब्ल्यूए ने खुद ही पानी छिड़काव के साथ बागवानी कूड़ा उठाने का काम भी अपने खर्चे पर करवाया जा रहा है। आरडब्ल्यूए का आरोप है कि लगातार निगम में शिकायतों के बाद भी ना तो पानी का छिडकाव किया जा रहा है और ना ही बागवानी कूड़ा उठाया जा रहा है। इस कारण अब उन्हें खुद ही अपने खर्चे पर यह काम करवाने पड़ रहे हैं।
पानी छिड़काव का काम लगातार जारी है। जोन अनुसार छह माह के लिए पानी छिडकाव का टेंडर निजी एजेसियों को देने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं जहां से भी बागवानी कूड़े की शिकायतें आ रही है वहां से कूड़ा उठाया जा रहा है।
- मनोज कुमार, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।