Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Residents Demand Increased City Bus Service on Southern Peripheral Road

चार सेक्टर को सिटी बस सर्विस से जोड़ने की उठी मांग

- सेक्टर-69, 70, 70ए और 72 के निवासियों ने जीएमसीबीएल से आग्रह किया- सेक्टर-69, 70, 70ए और 72 के निवासियों ने जीएमसीबीएल से आग्रह किया

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 21 Aug 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) स्थित चार सेक्टर को सिटी बस से जोड़ने की मांग स्थानीय निवासियों ने उठाई है। इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के ज्वाइंट सीईओ दिनेश कुमार को पत्र लिखा है। उन्हें बताया है कि मौजूदा समय में नाममात्र सिटी बस चलती है। कम चक्कर होने के कारण यात्रियों को सिटी बस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। सिटी बस यदि 10 से 15 मिनट के अंतराल में मिल जाए तो करीब 15 हजार लोगों को इसका फायदा होगा। सेक्टर-69, 70, 70ए और 72 में ट्यूलिप व्हाइट, ट्यूलिप परपल, ट्यूलिप लेमन, ट्यूलिप ओरेंज, ट्यूलिप आईवरी के अलावा पारस आईरीन, टाटा परिमांती, जीपीएल ईडन हाइट्स, बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन, पिरामिड होम्स आदि रिहायशी सोसाइटियां हैं। स्थानीय निवासी अजय शर्मा के मुताबिक सिटी बस की कमी के चलते लोगों को कैब या ऑटो में सफर करना पड़ता है, जोकि बहुत महंगा पड़ता है। मौजूदा समय में सिटी बस के नाममात्र चक्कर लग रहे हैं, जिससे इन सेक्टर के निवासियों को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि सेक्टर-70ए से सिटी बस को शुरू किया जाए, जो मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन तक जाए। बसों की संख्या को बढ़ाया जाए।

जीएमसीबीएल के डिपो प्रबंधक राजीव नागपाल के मुताबिक 100 इलेक्ट्रिक बस जीएमसीबीएल बाड़े में जल्द शामिल हो जाएंगी। इसके पश्चात सिटी बस के चक्कर को बढ़ाया जाएगा। हर 10 से 15 मिनट में यात्रियों को बस उपलब्ध करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें