Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram Primary Schools Training Program for Better Teaching Under Nipun Haryana Scheme

बालवाटिका के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा

गुरुग्राम के प्राथमिक स्कूलों में नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने के लिए निपुण हरियाणा योजना के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 367 बालवाटिका और कक्षा 1 के सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 23 Nov 2024 05:29 PM
share Share

गुरुग्राम। जिले के प्राथमिक स्कूलों में बुनियादी कक्षाओं में नौनिहालों को बेहतर शिक्षण के लिए प्रयास किया जा रहा है। निपुण हरियाणा योजना के तहत बालवाटिका-3 और कक्षा 1 में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा। जिले के 367 बालवाटिका और पहली कक्षा में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होना होगा। इस दौरान शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। विभाग ने इस प्रशिक्षण के लिए स्कूल के मुखिया को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। हिपा में कल से प्रशिक्षण होगा:

शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी को निर्देश आया है। इसके तहत गुरुग्राम में प्रत्येक प्राईमरी स्कूल में शिक्षक के लिए प्रशिक्षण में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। इसे हिपा में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान डाइट प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे। सोमवार सुबह 9 बजे से लेकर चार बजे तक चलने वाले प्रशिक्षण में आनलाइन अटेंडेंस लगाई जाएगी। गुरुग्राम समग्र शिक्षा संयोजन की ओर से विद्यालय मुखिया को जारी निर्देश दिया है। इस दौरान विभाग द्वारा दो शिक्षकों को नियुक्त किया है, जो प्रशिक्षण देंगे। एक बार में 40 लोगों को प्रतिभागिता की अनुमति दी गई।

प्रशिक्षण के बाद शिक्षक छात्रों की रुचि बढ़ाएंगे

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मनीराम ने कहा कि बालवाटिका के नौनिहालों को शुरुआत से ही अलग-अलग विषयों में रुझान बढ़ाने, किताबी ज्ञान पर अधिक जोर न देने, बच्चों को अपने आसपास की चीजें देखकर समझने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को शिक्षण शुरू होने के पहले से ही खेल-खेल में वैज्ञानिक रुचि जगाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा वैज्ञानिक तरीके से तैयार किए गए पाठ्यक्रम है, जो छात्रों की रुचि को भी बढ़ाएंगे।

एससीईआरटी करेगा प्रशिक्षण का मूल्यांकन

गुरुग्राम समग्र शिक्षा संयोजन के अनुसार प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एससीईआरटी शिक्षकों के फीडबैक के साथ प्रशिक्षण कार्याक्रम का मूल्यांकन करेगा। पर्यवेक्षण के दौरान प्रतिभागियों तथा प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन करेंगे। जिसमें प्रशिक्षण की गुणवत्ता में समुचित सुधार हो सके। एससीईआरटी के सदस्य प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों से सवाल करेंगे, ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता का आंकलन किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें