Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Bust Fake Apple Products Six Shopkeepers Arrested

एप्पल कंपनी के नाम पर नकली सामान बचने पर छह दुकानदार गिरफ्तार

शिकंजा:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। आईफोन की कंपनी एप्पल का नकली सामान बेचने पर गुरुग्राम पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह दुकानदारों को गिरफ्तार क

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 18 Dec 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। आईफोन की कंपनी एप्पल का नकली सामान बेचने पर गुरुग्राम पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। दुकानदारों से पुलिस ने लाखों रुपये बैक कवर,बैक पैनल,कैबल और 53 फोन चार्ज करने वाले एडेप्टर को बरामद कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-56 थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-56 थाना पुलिस को एक शिकायत मिली थी। शिकायत पर पुलिस ने सर्वे किया। सर्वे करने के बाद छह दुकानों की पहचान की गई,जिसमें नकली सामान बेचा जा रहा था। आईफोन की कंपनी एप्पल का नकली सामान कुछ दुकानदारों के द्वारा सेक्टर-56 में बेचा जा रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मार्केट में जाकर छापेमारी की।

इस दौरान छह दुकान संचालकों को एप्पल कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचते पाया गया। जिनकी पहचान राहुल निवासी सराय दौड़ जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश), संजीव कुमार निवासी एनआईटी (फरीदाबाद), राहुल कदम निवासी जैकमपुर (गुरुग्राम), देवेंद्र तिवारी निवासी वाटिका कुंज भौंडसी (गुरुग्राम), इशांत नासा निवासी मदनपुरी (गुरुग्राम) व बृजेंद्र निवासी सुशांत लोक (गुरुग्राम) के रूप में हुई। ▪️ पुलिस टीम द्वारा आरोपी दुकान संचालकों के विरुद्ध थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में कॉपीराइट एक्ट के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से मोबाईल फोन के 4677 नकली बैक कवर,मोबाईल फोन के 557 नकली बैक पैनल,74 नकली केबल व 53 नकली एडैप्टर बरामद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें