Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram Police Arrests Youth for Threatening Bhim Army Leader Satpal Tanwar

भीम सेना अध्यक्ष को धमकी देने वाला गिरफ्तार

गुरुग्राम के सेक्टर-31 में अपराध शाखा ने भीम सेना के अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बिश्नोई समाज पर की गई नकारात्मक टिप्पणी के कारण तंवर को जान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 6 Nov 2024 11:06 PM
share Share

गुरुग्राम। सेक्टर-31 अपराध शाखा ने भीम सेना अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर को अनमोल बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बिश्नोई समाज के प्रति की गई नकारात्मक टिप्पणी पर नाराजगी के चलते सबक सिखाने के लिए फोन कर अनमोल बिश्नोई बनकर धमकी दी थी। बता दे कि सेक्टर-37 थाना पुलिस में भीम सेना अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने शिकायत दी कि 30 अक्तूबर को विदेशी नंबर से उसके फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से काफी बार कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आपको अनमोल बिश्नोई बताया तथा इसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

सेक्टर-31 अपराध शाखा ने एक आरोपी को काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान राजस्थान के जालौर निवासी 21 वर्षीय विकास बिश्नोई के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका किसी गैंग या गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है। सतपाल तंवर ने बिश्नोई समाज के प्रति सोशल मीडिया पर आक्रामक तथा भद्दी टिप्पणी की थी। जिससे सतपाल के प्रति बिश्नोई समाज में नाराजगी थी। इसी को लेकर उसने सतपाल तंवर को सबक सिखाने के लिए धमकी देने की इस वारदात को अंजाम दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें