Gurugram Police Arrest Two Accused in Attack on Maruti PASCO Agency Manager कंपनी मैनेजर पर हमला करने के दो आरोपी पहुंचे जेल, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Arrest Two Accused in Attack on Maruti PASCO Agency Manager

कंपनी मैनेजर पर हमला करने के दो आरोपी पहुंचे जेल

गुरुग्राम के सोहना में मारुति की पास्को एजेंसी के मैनेजर पर हुए हमले में पुलिस ने दो आरोपियों मोहित और सागर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीडि़त अमर के साथ बदसलूकी का बदला लेने के लिए हमला किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 2 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
कंपनी मैनेजर पर हमला करने के दो आरोपी पहुंचे जेल

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सोहना में मारुति की पास्को एजेंसी के मैनेजर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोहित और सागर के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और डंडे बरामद कर लिए हैं। अब दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पीडि़त मैनेजर अमर ने पास्को एजेंसी में सभी कर्मचारियों के सामने आरोपी मोहित के साथ कई बार बदसलूकी की थी। जिसे मोहित बर्दाश्त नहीं कर सका और 22 मार्च को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ढाणी फ्लाईओवर पर अमर पर तेजधार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में अमर के हाथ-पैरों में पांच फैक्चर आए थे और जबड़े पर भी चोट लगी थी जो कि फिलहाल गुरुग्राम के एक हस्पताल में उपचाराधीन है।

वहीं सोहना सिटी थाना पुलिस ने आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद भोंडसी जेल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में एसीपी जितेंद्र सिंह ने कहा कि मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।