गैंगस्टर के ससुर और बुआ को मिली जमानत
गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी मनीषा चौधरी के पिता, बुआ और सहेली को गिरफ्तार किया। सभी को जमानत पर रिहा किया गया। मनीषा ने रिमांड के दौरान पुलिस को अन्य गुर्गों और शूटरों की जानकारी...
गुरुग्राम। गैंगस्टर की पत्नी मनीषा चौधरी के पिता,बुआ और सहेली को उसकी मदद करने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों को बुधवार कोर्ट में पेश किया गया,जहां से तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं रिमांड के दौरान मनीषा ने कुछ और गुर्गे व शूटर के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस अब आरोपियों की जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस अब गैंगस्टर कौशल चौधरी के पूरे गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद पूरी तरह से खत्म करने पर काम कर रही है। गैंगस्टर कौशल चौधीी के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से रंगदारी और फायरिंग की वारदातों को अंजाम नहीं दिया जा सके।
बता दे कि होटल मालिक से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में मानेसर क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी को सोमवार गिरफ्तार किया था। गैंगस्टर की पत्नी पर अवैध वसूली करने, हत्या करने, धोखाधड़ी करने के संबंध में तीन केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। वह इससे पहले भोंडसी जेल, गुरुग्राम तथा होशियारपुर (पंजाब) जेल में भी रह चुकी है। पुलिस ने आरोपित महिला को अदालत में पेश कर उसे छह दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।
बिलासपुर थाना पुलिस में 15 सितम्बर को एक युवक ने दी शिकायत में कहा कि वह एक होटल में काम करता है। उनके होटल के नंबर पर 10 सितम्बर को एक कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को कौशल चौधरी तथा अमित डागर गिरोह का सदस्य बताया। वहीं दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और फिरौती नहीं देने पर होटल पर फायरिंग करने की धमकी दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।