नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 989 छात्र अनुपस्थित रहे
गुरुग्राम में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए 12 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 2947 में से 1958 छात्र उपस्थित रहे और 989 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए शनिवार को 12 केंद्रों प्रवेश परीक्षा हुई। जिसमें 989 छात्र अनुपस्थित रहे और 1958 छात्र उपस्थित होकर परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से हुई। जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने कहा कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय फर्रुखनगर गुरुग्राम में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जिले में कुल 12 परीक्षा बनाए गए। इसमें गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल फर्रूखनगर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खंडेवला, पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भांगरोला, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसई, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादीपुर ,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 अर्बन स्टेट, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक-सी सुशांत लोक सेक्टर 43, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटौदी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोरा कला, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेली मंडी , गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोहना, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बालक बादशाहपुर परीक्षा केंद्र शामिल रहा। इसमें कुल 2947 में 1958 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल और 989 छात्र अनुस्पथित रहे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई थी कि वह प्रवेश परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आए। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं थे वह परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।