नगद पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन करने होंगे आवेदन
गुरुग्राम में खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। राज्य और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता और प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है, और...
गुरुग्राम। नगद पुरस्कार के लिए जिले के खिलाड़ियों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। अपैल 2024 से पहले तथा इसके बाद की खेल उपलब्धियों के लिए राज्य के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र मांग गए है। पात्र खिलाड़ी अपने आवेदन विभाग के पोर्टल के माध्यम से जमा करवा सकते है। 96 खिलाड़ियों की सूची पहले भेजी गई थी:
इसके पहले जिला खेल विभाग की ओर से 96 खिलाड़ियों की सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजी थी। अब बाकी खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए विभाग का यूआरएल http://haryanakhelcashaward.in है। पोर्टल का नाम कैश अवार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (सीएएमएस) है। ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की कोई अंतिम तिथि नहीं है। खिलाड़ी प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद ही नकद इनाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के साथ खिलाड़ी को खेल उपलब्धियों से संबंधित दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां भी संलग्न करनी होंगी। खिलाड़ी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसका प्रमाण भी आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए।
इन खेलों के खिलाड़ियों को मिलेगा नगद पुरस्कार:
जिले में 20 से अधिक खेलों के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, हॉकी, वॉलीबाल, साइक्लिंग, बॉक्सिंग, शूटिंग, क्रिकेट, ताईक्वांडो, आर्चरी, कुश्ती, एथलेटिक्स, हैंडबाल, जिम्नास्टिक, पैरा लॉन बाउल्स, पैरा कैनोइंग, पैरा सीटिंग, वॉलीबाल, सॉफ्ट टेनिस, वुशू आदि खेल शामिल है। इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने व पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें एक से तीन लाख रुपये तक दिए जाते हैं।
आवेदन करने के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं है:
जिला खेल अधिकारी व खेल उपनिदेशक गिर्राज सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के आवेदन के साथ खेल प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियां, सत्यापित दो फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक की प्रति, पेन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व डोपिग का हल्फनामा जमा कराने होंगे। इसमें राष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धि के लिए खिलाड़ी द्वारा हरियाणा राज्य से खेला होने के दस्तावेज, राष्ट्रीय राज्य स्तर की खेल उपलब्धि तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल उपलब्धि के साथ प्रमाण पत्र लगाना अति आवश्यक है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।