Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Officials Review Wheat Procurement Management to Ensure Smooth Sale for Farmers

मंडी में व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

गुरुग्राम में डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में गेंहू की खरीद प्रबंधन की समीक्षा बैठक हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों को मंडी में फसल बिक्री में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने फसल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 7 April 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
मंडी में व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

गुरुग्राम। डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में गेंहू की खरीद प्रबंधन बारे संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को मंडी में फसल बिक्री के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। अजय कुमार ने पिछले सीजन में हुई आवत व इस बार मंडियों ने आने वाली फसल की अनुमानित आवत की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि खरीद के दौरान जिला में स्थापित मंडियों में किसानों के समक्ष जैसे बिजली-पानी, शौचालय व टोकन आदि सहित अन्य किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। डीसी ने कहा कि निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप ही किसान मंडियों में अपनी फसल लेकर आएंगे। फसल खरीद के बाद मंडी से फसल का उठान भी साथ-साथ होना जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद के दौरान पर्याप्त संख्या में बारदाना भी होना चाहिए। यदि बारदाना कम है तो उसके बारे में उच्चाधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि फसल के उठान के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसपोर्टेशन भी होना चाहिए। इसी प्रकार से उचित गोदाम की व्यवस्था हो। आढतियों के पास तिरपाल, झरना, वजन, पर्याप्त लेबर और बारदाना सीलने के लिए समुचित संख्या में सिलाई मशीन होनी चाहिए। डीसी ने निर्देश दिए कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल ही सरकारी खरीद पर मंडियों में होगी। जिले में हैफेड द्वारा 2742.7 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन द्वारा 7358.9 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की जा चुकी है। फर्रुखनगर मंडी में हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन द्वारा 2323.1 मीट्रिक टन, जटौली मंडी में हैफेड ने 2536.9 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 3553.1 मीट्रिक टन तथा सोहना अनाज मंडी में 1482.7 मीट्रिक टन गेंहू की सरकारी खरीद की जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें