छात्रवृत्ति के लिए 2587 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी
गुरुग्राम में रविवार को एनएमएमएसएस परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। 2587 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 333 अनुपस्थित रहे। परीक्षा 11:00 बजे से 14:00 बजे तक 10 केंद्रों पर हुई। यह परीक्षा...
गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को गुरुग्राम में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना (एनएमएमएसएस) परीक्षा हुई। जिले के दस केंद्रों पर 2587 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 333 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित की गई। एनएमएमएसएस परीक्षा के लिए गुरुग्राम में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें सेक्टर-7, जैकबपुरा, अर्जुन नगर, जांग्रिण ब्राह्मम, सेक्टर-4, मारुमल, खांडसा रोड, झाड़सा-2, गीता भवन के राजकीय सीनियर स्कूल शामिल रहे। इन केंद्रों पर 2911 में से 2578 अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जबकि 333 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ते का गठन किया गया था। इन उड़नदस्तों की ओर से परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां परीक्षा नकल रहित व शांतिपूर्वक चल रही थी। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी इंदुबोकन ने जिले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जहां परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो रही थी।
जबकि प्रदेशभर के 167 परीक्षा केन्द्रों पर नकल रहित परीक्षा संचालित हुई। इस परीक्षा के लिए 48543 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। जिसमें 19125 छात्र, 29415 छात्राएं और 03 ट्रांसजेंडर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति योजना परीक्षा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से चलाई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी/अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली गरीब छात्र/छात्राओं का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है। इस योजना में चयनित हुए छात्र/छात्राओं को कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के लिए प्रतिमास छात्रवृति दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।