Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram-Najafgarh Road Deteriorates Residents Demand Urgent Repairs

राघोरपुर की टूटी सड़क की मरम्मत न होने से उड़ रही धूल प्रदूषण बढ़ा रही

गुरुग्राम से नजफगढ़ और बिजवासन को जोड़ने वाली राघोपुर रोड की हालत बेहद खराब है। बारिश के बाद सड़क में खतरनाक दरारें आ गई हैं, जिससे आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। स्थानीय निवासी जीएमडीए से इस रोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 27 Sep 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। गुरुग्राम से नजफगढ़ और बिजवासन इलाके को जोड़ रही राघोपुर रोड की हालत बदतर अवस्था है। इसकी वजह से गुरुग्रामवासियों को नजफगढ़ आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिन पहले तो एक ट्राला का एक टायर इस सड़क में धंस गया था। काफी मशक्कत के बाद इस ट्राले को बाहर निकाला गया था। ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे पर विकसित रिहायशी सोसाइटियों के निवासियों ने दिल्ली की कनेक्टीविटी को बेहतर करवाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों से आग्रह किया है। ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-99 से लेकर 115 तक कई सेक्टर पड़ते हैं। इन सेक्टरों में कई रिहायशी सोसाइटियां और कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं। करीब 20 हजार परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। इन सेक्टर के निवासी दिल्ली के नजफगढ़ और बिजवासन आवागमन के लिए इस रोड का इस्तेमाल करते हैं। बारिश के बाद से इसकी हालत बदतर हो चुकी है, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के गांव दौलताबाद, चौमा, धनवापुर, धर्मपुर, खेड़की माजरा, धनकोट, बसई आदि गांव भी पड़ते हैं।

1738 मीटर रोड की हालत खराब

गुरुग्राम को दिल्ली से जोड़ रही 1738 मीटर सड़क दिल्ली हिस्से में है, जिसकी हालत खराब है। इस सड़क की चौड़ाई करीब 20 मीटर है, जिसके ऊपर वाहनों का काफी दबाव रहता है। हरियाणा सरकार के आग्रह पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड ने इस रोड की चौड़ाई बढ़ाने और निर्माण की योजना तैयार की थी, जिसके तहत 25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा। अधिग्रहण राशि के अलावा इस रोड के निर्माण पर करीब 48 करोड़ रुपये का खर्चा आना है।

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी

ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे पर उनकी सोसाइटी है। नजफगढ़ अक्सर आना-जाना होता है। राघोपुर रोड की हालत बेहद खराब है। हरियाणा और दिल्ली सरकार को मिलकर जनहित में इस समस्या का समाधान करना चाहिए।

- प्रवीण कौशल, निवासी, शोभा सिटी, सेक्टर 108

फरवरी माह में इस रोड के निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यह तैयार कर दी गई थी। बारिश के बाद यह दोबारा क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में जीएमडीए को जल्द दिल्ली सरकार से बातचीत करके इस रोड का दोबारा निर्माण करवाना चाहिए।

- सुनील सरीन, निवासी, इंपीरियल गार्डन, सेक्टर 102

ये रोड दिल्ली में पड़ता है। इस रोड के नए सिरे से निर्माण और चौड़ाई बढ़ाने को लेकर मई माह में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। अगली बैठक में लोगों की दिक्कतों को रखा जाएगा।

- अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता, जीएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें