Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Municipal Corporation Meeting Focus on Cleanliness Drainage and Roads

शहर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने पर जोर

गुरुग्राम नगर निगम की बैठक में मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में सफाई, जलनिकासी और सड़कों की समस्याओं पर चर्चा हुई। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने तकनीकी समाधान अपनाने की बात कही। साथ ही, मानसून से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 13 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
शहर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर करने पर जोर

गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की एक बैठक सोमवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निगम अधिकारियों के सामने पार्षदों ने सफाई व्यवस्था, जलनिकासी, सीवर और सड़कों को लेकर समस्याएं रखी। इस दौरान जोर दिया गया कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर हो। बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त यश जलुका व महावीर प्रसाद सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी और पार्षदगण उपस्थित रहे। बैठक में निगमायुक्त ने मेयर का स्वागत किया, वहीं निगम पार्षदों ने भी नवागत निगमायुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त का स्वागत किया। बैठक की शुरुआत आपसी परिचय के साथ हुई। बैठक में शहरी सफाई व्यवस्था, मानसून से पूर्व जलनिकासी प्रबंध, सीवरेज समस्याओं का समाधान, सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने, प्रॉपर्टी टैक्स डाटा के सुधार और अवैध निर्माण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम अब तकनीक आधारित निगरानी प्रणाली को अपनाकर समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ेगा और समस्याओं का समय पर समाधान ही निगम की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि घरों से कचरा उठान और सेग्रीगेशन सोर्स को बेहतर करने पर फोकस रहेगा। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने पार्षदों और अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल और सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जनभागीदारी के साथ ही हम एक बेहतर और विकसित गुरुग्राम की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। बैठक में यह भी तय किया गया कि मानसून से पहले जलभराव से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। पार्षद भी अपने-अपने वार्डों में जलभराव वाले स्थानों के बारे में अवगत कराएं, ताकि वहां जीटी आदि की सफाई कराने के साथ ही अन्य प्रबंध किए जा सकें। साथ ही, विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की प्रतिबद्धता भी जताई गई। नगर निगम की इस बैठक को शहर के विकास और जन सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें